पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। Welfare Work: पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा श्रद्धालुओं ने नाले में गिरी एक गाय को सुरक्षित बाहर निकालकर उसकी देखभाल की। इस संबंध में जानकारी देते हुए डेरा श्रद्धालु सरबजीत हैप्पी इन्सां ने बताया कि उन्हें कुछ लोगों का फोन आया कि एक गाय पिछले दो दिनों से नाले में गिरी हुई है और बाहर नहीं निकल पा रही है, जिससे वह ठंडे पानी में सर्दी के कारण तड़प रही है।
इसके बाद सरबजीत हैप्पी इन्सां कुछ डेरा श्रद्धालुओं को साथ लेकर गाय को बाहर निकालने के प्रयास में जुट गए। काफी मशक्कत के बाद अंतत: गाय को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इस नेक कार्य के लिए सभी ने पूज्य गुरु जी व डेरा श्रद्धालुओं की दिल से प्रशंसा की। इस मौके पर प्रेमी लवली, रघबीर सिंह, गुरविन्द्र सिंह मक्कन, टोनी, प्रेमी बब्बू, गुरविन्द्र सिंह खरोड़, प्रेमी काकू, राम करण आदि उपस्थित थे। Welfare Work
यह भी पढ़ें:– Weather Update: घने कोहरे व हाड़ जमाते पाले के बीच ठिठुरते हुए स्कूल पहुंचे बच्चे















