झज्जर (सच कहूँ न्यूज)। Jhajjar News: गांव कबलाना में हुई फायरिंग की वारदात में थाना सदर झज्जर पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार आपसी रंजिश के चलते आरोपी जगमेंदर वासी कबलाना ने गांव निवासी जगजीत पर जानलेवा हमला किया था। 11 जनवरी 2026 की शाम जगजीत जब अपने प्लांट से घर लौट रहा था, तभी आरोपी तेज रफ्तार गाड़ी में सवार होकर वहां पहुंचा और उस पर गोली चला दी।
गोली जगजीत की कमर में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना की शिकायत पर थाना सदर झज्जर में मामला दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपी की निशानदेही पर वारदात में प्रयोग की गई बंदूक व गाड़ी बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद उसे जेल भेज दिया है। Jhajjar News















