रानियां (सच कहूँ/सुनील कुमार)। Rania News: नव पदोन्नत खंड शिक्षा अधिकारी भागा राम ने सोमवार को रानियां स्थित खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पहुंचकर अपना कार्यभार संभाल लिया। इससे पूर्व वे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बिज्जुवाली में प्राचार्य के पद पर कार्यरत थे तथा उन्होंने विभिन्न विद्यालयों में अध्यापक और प्राचार्य के रूप में सेवाएं दी हैं। कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत खंड शिक्षा अधिकारी भागा राम ने कहा कि खंड के सभी प्राचार्यों, मुख्य अध्यापकों और मिडिल हेड के साथ समन्वय बनाकर शिक्षा के स्तर को और बेहतर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कार्य करना उनकी अंतरात्मा में बसा है और जहां भी उन्होंने सेवाएं दी हैं, पूरे मनोयोग से कार्य किया है। Rania News
वे समय और कार्य के प्रति पूर्णत: प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि रानियां खंड पहले से ही अच्छा कार्य कर रहा है और वे हर समय अध्यापकों व विद्यार्थियों की सेवा के लिए तत्पर रहेंगे। लंबी छुट्टियों के बाद विद्यालय खुलने पर उन्होंने सभी स्कूल मुखियाओं और अध्यापकों से विद्यार्थियों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने का आह्वान किया, क्योंकि परीक्षाएं नजदीक हैं। इस अवसर पर डबवाली से खंड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मण, पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी आनंदपाल, प्राचार्य गुरनाम सिंह, रामचंद्र, राजकुमार अरोड़ा, कृष्ण सैनी, सतपाल गाट सहित विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य, सीआरसी, हेड मास्टर, प्राध्यापक व अध्यापकों ने फूलों के गुलदस्ते भेंट कर उन्हें नई जिम्मेदारी की शुभकामनाएं दीं। Rania News
यह भी पढ़ें:– महिला की मदद करने के बहाने पांच माह की बच्ची लेकर दंपति हुए रफ्फू चक्कर















