हमसे जुड़े

Follow us

13.7 C
Chandigarh
Monday, January 19, 2026
More
    Home देश सेवा का महाकु...

    सेवा का महाकुंभ: पूज्य गुरु जी की ओर से लगातार 8वें दिन भी जारी रहा नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, सैकड़ों मरीजों ने उठाया आयुर्वेदा चिकित्सा का लाभ

    Free Health Check-up Camp
    Free Health Check-up Camp: नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच कैंप के दौरान मरीजों की जांच करते विशेषज्ञ आयुर्वेदा चिकित्सक। छाया: सुशील कुमार

    जरूरतमंद मरीजों की नि:शुल्क हुई जांच, मिला पंचकर्मा का उपचार व दवाइयां

    • कल कैंसर के मरीजों की होगी जांच, आयुर्वेदा कैंप भी 21 तक रहेगा जारी

    सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। Free Health Check-up Camp: पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की ओर से गरीब जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए पावन एमएसजी अवतार माह की खुशी में सेवा के महाकुंभ के तहत निरंतर नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को शाह सतनाम जी स्पेशलिटी हॉस्पिटल स्थित पूजनीय माता आसकौर जी आयुर्वेदिक अस्पताल में आयुर्वेदा का नि:शुल्क चेकअप और उपचार कैंप आयोजित किया गया।

    कैंप में विशेषज्ञ आयुर्वेदा चिकित्सकों ने 225 मरीजों की जोड़ों के दर्द, कमर दर्द, गठिया बाय, रिंगन बाय, मोटापा, शुगर, दमा, चमड़ी रोग, महिला रोग, चलने-फिरने में असमर्थ बच्चों, सिरदर्द, पुराना नज़ला, जुकाम, मानसिक परेशानी, मिर्गी के दौरे इत्यादि रोगों की नि:शुल्क जांच और उपचार किया। इसके साथ ही 25 अति जरूरतमंद मरीजों को नि:शुल्क देसी दवाइयां दी गई। 13 लोगों का पंचकर्म चिकित्सा द्वारा उपचार किया गया। जिनमें से दो मरीजों को एडमिट करके उनका इलाज बिल्कुल फ्री में किया जाएगा। आयुर्वेदा विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों को खान-पान, योग और प्राणायाम के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। Free Health Check-up Camp

    छाया: सुशील कुमार

    कैंप में पूजनीय माता आसकौर जी आयुर्वेदिक अस्पताल के सीनियर स्पेशलिस्ट डॉक्टर डॉ. अजय गोपालानी इन्सां, डॉ. मीना गोपालानी इन्सां, डॉ. शशिकांत इन्सां, डॉ. संगीता इन्सां व डॉ. जगवीर के अलावा सरसा से डॉ. कुलदीप शर्मा इन्सां व डॉ. मुनीष इन्सां ने अपनी सेवाएं दीं। शिविर के सफल आयोजन में आयुर्वेद हॉस्पिटल के सभी स्टाफ और अटेंडेंटस का भी पूरा सहयोग रहा। बता दें कि आयुर्वेदिक जांच व उपचार का यह शिविर 20 व 21 जनवरी को भी जारी रहेगा। शिविर के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए मोबाइल नंंबर 86072-17771 पर संपर्क कर सकते हैं।

    गौरतलब है कि इन नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविरों में जरूरतमंद मरीजों के उपचार और दवाइयों पर होने वाला खर्च भी स्वयं पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां व पूज्य गुरु जी की बेटी हनीप्रीत जी इन्सां अपनी नेक, मेहनत की कमाई में से वहन कर रहे हैं। Free Health Check-up Camp

    आगामी कैंपों का विवरण | Free Health Check-up Camp

    • 19-21 जनवरी, सोमवार- बुधवार, आयुर्वेदा का कैंप
    • 20 जनवरी, मंगलवार, कैंसर रोग की जांच
    • 22 जनवरी, वीरवार, शुगर व थायराइड रोग की जांच
    • 26 जनवरी, सोमवार, कान-नाक व गले रोग की जांच
    • 19-31 जनवरी, सोमवार-शुक्रवार, नेचुरोपैथी का कैंप

    समय: सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक

    सरसा। नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच कैंप के दौरान मरीजों की जांच करते विशेषज्ञ आयुर्वेदा चिकित्सक। छाया: सुशील कुमार

    यह भी पढ़ें:– दिनों-दिन बढ़ रहा मानवता भलाई कार्यों का कारवां, पूज्य गुरु जी ने की आत्मनिर्भर, सेफ व साथी मुहिम के तहत जरूरतमंदों की मदद