
मुंबई (सच कहूँ न्यूज़)। लाला लाजपत राय कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स के डिपार्टमेंट ऑफ लाइफ लॉन्ग लर्निंग एंड एक्सटेंशन (DLLE) द्वारा 16 और 17 जनवरी को दो दिवसीय अंतर-महाविद्यालयीन सांस्कृतिक महोत्सव ‘हुनर 2026’ का सफल आयोजन कॉलेज परिसर में किया गया। यह आयोजन कॉलेज प्रबंधन के मार्गदर्शन और प्राचार्या प्रो. डॉ. हरमीत कौर भसीन, डीन डॉ. नीलम अरोड़ा, असिस्टेंट डीन डॉ. अरुण पूजारी तथा DLLE कोऑर्डिनेटर्स डॉ. मिनुम सक्सेना और सुश्री विशाखा वालिया के सहयोग से संपन्न हुआ।
फेस्ट प्रतिनिधि राजवीर सिंह ने सच कहूँ संवाददाता को बताया कि इस वर्ष का आयोजन “Rooted in Culture, Driven by Cause – Reach the Unreached” थीम पर आधारित रहा, जिसका उद्देश्य सांस्कृतिक अभिव्यक्ति को सामाजिक जागरूकता से जोड़ना था।
मुंबई भर के कॉलेजों की भागीदारी
हुनर 2026 में मुंबई के विभिन्न कॉलेजों के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। वहीं मेजबान कॉलेज के छात्र कलाकार, आयोजक और स्वयंसेवक के रूप में कार्यक्रम की धुरी बने रहे।
फेस्ट प्रतिनिधि ने सच कहूँ को बताया कि छात्रों का नेतृत्व कौशल, अनुशासन और टीमवर्क पूरे आयोजन के दौरान स्पष्ट रूप से दिखाई दिया।
प्रतियोगिताओं में दिखी बहुआयामी प्रतिभा
महोत्सव में नृत्य, गायन, Mr. & Ms. Hunar, पोस्टर मेकिंग, वाद-विवाद, क्विज़, मार्केटिंग आधारित इवेंट्स और दर्शकों की पसंदीदा प्रतियोगिता Mystery Mania आयोजित की गईं।
इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से प्रतिभागियों को अपनी कला, रचनात्मकता, बौद्धिक क्षमता और आत्मविश्वास प्रदर्शित करने का अवसर मिला।
एनजीओ सहभागिता बनी विशेष आकर्षण
हुनर 2026 की एक अहम विशेषता रही Each One Teach One & Enrich Lives Foundation की सहभागिता।
फेस्ट प्रतिनिधि ने सच कहूँ को बताया कि एनजीओ से जुड़े बच्चों को मंच प्रदान किया गया, जहाँ उन्होंने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बच्चों को पुरस्कार और उपहार देकर प्रोत्साहित किया गया, जिससे समावेशिता और अवसर की भावना को बल मिला।
विशेष अतिथि का प्रेरक संदेश
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में भावेश गढ़वी, संस्थापक Share to Care Foundation उपस्थित रहे। उन्होंने अपने प्रेरक संबोधन में छात्रों से सांस्कृतिक जड़ों से जुड़े रहने और समाज के लिए सार्थक योगदान देने का आह्वान किया।
समापन समारोह में विजेताओं की घोषणा
समापन समारोह में भावन कॉलेज को बेस्ट कॉलेज का खिताब प्रदान किया गया, जबकि के. एम. कुंदनानी कॉलेज और केपीबी हिंदुजा कॉलेज ने क्रमशः फर्स्ट और सेकेंड रनर-अप का स्थान हासिल किया।
छात्र आयोजक समिति की सराहनीय भूमिका
फेस्ट प्रतिनिधि ने सच कहूँ संवाददाता को बताया कि हुनर 2026 की सफलता में DLLE की छात्र आयोजक समिति की अहम भूमिका रही। उनकी मेहनत, समन्वय और सामाजिक संवेदनशीलता के कारण यह आयोजन सुचारू रूप से संपन्न हो सका।
कुल मिलाकर ‘हुनर 2026’ संस्कृति, प्रतिभा और सामाजिक उत्तरदायित्व का ऐसा उत्सव बनकर उभरा, जिसने सभी प्रतिभागियों और दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी।














