हमसे जुड़े

Follow us

19.9 C
Chandigarh
Tuesday, January 20, 2026
More
    Home देश छत्तीसगढ़ की स...

    छत्तीसगढ़ की साध-संगत बनी जरूरतमंद परिवारों को सहारा

    Bilaspur
    Bilaspur छत्तीसगढ़ की साध-संगत बनी जरूरतमंद परिवारों को सहारा

    बिलासपुर। बिलासपुर डेरे में पावन अवतार माह की खुशी के अवसर पर मानवता और सेवा भाव का सुंदर उदाहरण देखने को मिला। इस पावन अवसर पर साध-संगत द्वारा 20 जरूरतमंद परिवारों को कंबल वितरित किए गए। ठंड के मौसम में कंबल पाकर जरूरतमंद परिवारों के चेहरों पर खुशी और संतोष साफ झलक रहा था। इस सेवा कार्य का उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों को सहारा देना और उनमें अपनापन व सुरक्षा की भावना पैदा करना रहा। आश्रम से जुड़े भाई-बहनों ने पूरे उत्साह और समर्पण के साथ इस आयोजन में भाग लिया। सभी ने मिलकर यह संदेश दिया कि सच्ची खुशी दूसरों की मदद करने में ही है। ऐसे सेवा कार्य न केवल जरूरतमंदों को राहत पहुँचाते हैं, बल्कि समाज में प्रेम, करुणा और भाईचारे की भावना को भी मजबूत करते हैं।