डेढ़ दर्जन से अधिक यात्री घायल, चार को किया हायर सेंटर रेफर
Hanumangarh Accident: हनुमानगढ़। रावतसर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह घने कोहरे के कारण सड़क हादसा हो गया। मेगा हाइवे पर गांव धन्नासर के समीप ट्रक और निजी स्लीपर बस के बीच आमने-सामने हुई भिड़ंत में ट्रक व बस चालकों सहित करीब डेढ़ दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। हादसा इतना तेज था कि दोनों वाहनों के आगे के हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मंगलवार सुबह करीब आठ बजे 29 डीडब्ल्यूडी और धन्नासर के बीच हाइवे पर घना कोहरा छाया हुआ था, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई थी। Hanumangarh News
इसी दौरान ट्रक और निजी स्लीपर बस की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही धन्नासर चौकी पुलिस तथा रावतसर थाना प्रभारी ईश्वरानंद शर्मा पुलिस जाप्ते के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को वाहनों से बाहर निकाला। सभी घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से रावतसर के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों की ओर से प्राथमिक उपचार किया गया। घायलों में से चार की हालत गंभीर होने पर उन्हें हनुमानगढ़ जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जबकि अन्य घायलों का उपचार रावतसर में ही जारी है। हादसे के चलते मेगा हाइवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात पूरी तरह बाधित हो गया।
रावतसर थाना क्षेत्र के गांव धन्नासर के नजदीक हुआ हादसा
सूचना मिलने पर रावतसर एसडीएम संजय कुमार, तहसीलदार पायल अग्रवाल, वृत्ताधिकारी सुभाष गोदारा भी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों की निगरानी में दुर्घटनाग्रस्त ट्रक और बस को क्रेन की सहायता से हाइवे से हटवाया गया, जिसके बाद यातायात को सुचारु किया जा सका। पुलिस अधिकारियों के अनुसार इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। प्रारंभिक जांच में हादसे का मुख्य कारण घना कोहरा और कम दृश्यता सामने आ रही है। पुलिस की ओर से दुर्घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। Hanumangarh News















