
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हाल ही में राष्ट्र को समर्पित की गई वंदे भारत शयनयान रेलगाड़ी (Vande Bharat Sleeper Train) को यात्रियों का अभूतपूर्व समर्थन मिला है। टिकट बुकिंग शुरू होने के कुछ ही समय के भीतर इस ट्रेन की सभी सीटें आरक्षित हो गईं। रेल मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी साझा करते हुए इसे यात्रियों के उत्साह का स्पष्ट संकेत बताया। देश में लंबे समय से वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के संचालन की प्रतीक्षा की जा रही थी। पहली वंदे भारत शयनयान रेलगाड़ी कामाख्या और हावड़ा के बीच चलाई जा रही है, जिसे 17 जनवरी 2026 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। Indian Railways News
पहली व्यावसायिक यात्रा को यात्रियों से जबरदस्त प्रतिक्रिया प्राप्त
रेल मंत्रालय के अनुसार, कामाख्या (केवाईक्यू) से हावड़ा (एचडब्ल्यूएच) के बीच चलने वाली वंदे भारत शयनयान रेलगाड़ी (ट्रेन संख्या 27576) की पहली व्यावसायिक यात्रा को यात्रियों से जबरदस्त प्रतिक्रिया प्राप्त हुई। पीआरएस सहित विभिन्न ऑनलाइन माध्यमों से टिकट आरक्षण शुरू होते ही कुछ ही घंटों में सभी श्रेणियों की सीटें भर गईं। मंत्रालय ने बताया कि यह ट्रेन 22 जनवरी 2026 से कामाख्या से और 23 जनवरी 2026 से हावड़ा से अपनी नियमित व्यावसायिक सेवा की शुरुआत करेगी। इस सेवा के लिए टिकट बुकिंग 19 जनवरी 2026 को सुबह 8 बजे आरंभ हुई थी और 24 घंटे से भी कम समय में सभी टिकट बिक जाना इस प्रीमियम अर्ध-उच्च गति रेल सेवा की लोकप्रियता को दर्शाता है।
रेल मंत्रालय का कहना है कि पहली ही यात्रा में मिली इस उत्साहजनक प्रतिक्रिया से यह स्पष्ट होता है कि यात्री अब तेज, सुरक्षित और अधिक आरामदायक रेल सेवाओं को प्राथमिकता दे रहे हैं। कामाख्या-हावड़ा वंदे भारत शयनयान ट्रेन से पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत के बीच संपर्क और सुदृढ़ होगा। यह ट्रेन आधुनिक सुविधाओं, कम यात्रा समय और विश्वस्तरीय रात्रिकालीन यात्रा अनुभव के साथ रेल यात्रा को नया आयाम देगी। इसी क्रम में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को नौ नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के शुभारंभ की घोषणा भी की। इन नई ट्रेनों में कामाख्या-रोहतक, हावड़ा-आनंद विहार टर्मिनल, बेंगलुरु-अलीपुरद्वार, अलीपुरद्वार-मुंबई तथा गोमती नगर-डिब्रूगढ़ जैसे महत्वपूर्ण मार्ग शामिल हैं। Indian Railways News














