वडोदरा (एजेंसी)। नंदनी शर्मा (तीन विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद लॉरा वुलफार्ट ( नाबाद 42) की शानदार पारी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स महिला टीम ने शनिवार को विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के 15वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को 26 गेंदे शेष रहते सात विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। 110 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स महिला की शुरूआत अच्छी नहीं रही और उसने 24 के स्कोर तक अपने दो विकेट गंवा दिये। शेफाली वर्मा आठ गेंदों में (16) और लिजेल ली (छह) रन बनाकर आउट हुई।
दोनों ही बल्लेबाजों सयाली सातघरे ने आउट किया। इसके बाद कप्तान जोमिमा रॉड्रिग्स ने लॉरा वुलफार्ट के साथ पारी को संभाला और रन भी बटोरे। 12वें ओवर में राधा यादव ने जोमिमा रॉड्रिग्स (24) को आउटकर पवेलियन भेज दिया। मैरीजान कप्प ने 16वें ओवर की चौथी गेंद पर चौका लगाकर दिल्ली कैपिटल्स को जीत दिला दी। दिल्ली कैपिटल्स ने 15.4 तीन विकेट पर 111 रन बनाकर मुकाबला सात विकेट से अपने नाम किया। लॉरा वुलफार्ट ने 38 गेंदों में चार चौके और एक छक्का लगाते हुए नाबाद 42 रनों की पारी खेली।
मैरीजान कप्प ने 15 गेंदों में नाबाद 19 रन बनाये। इससे पहले आज यहां दिल्ली कैपिटल्स महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दिल्ली कैपिटल्स की कसी हुई गेंदबाजी आक्रमण के आगे निर्धारित 20 ओवरों में 109 रन ही बना सकी। कप्तान स्मृति मंधाना ने टीम के लिए 34 गेंदों में सर्वाधिक 38 रनों की पारी खेली। इसके अलावा राधा यादव ने 17 गेंदों में 18 रन और जॉजिया वॉल 11 रन बनाकर आउट हुई। शेष आठ बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके। दिल्ली कैपिटल्स के लिए नंदनी शर्मा ने तीन विकेट लिये। शिनेल हेनरी, मैरीजान कप्प और मिन्नू मनी को दो-दो विकेट मिले। श्रीचारणी ने एक बल्लेबाज को आउट किया।















