मुजफ्फरनगर (सच कहूँ/अनु सैनी)। UP Weather News: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज अचानक हुई बारिश से मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया। मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली, बिजनौर, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़ और बुलंदशहर सहित कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। सुबह से आसमान में बादल छाए रहे और दोपहर बाद बारिश शुरू हो गई।
बारिश के चलते तापमान में गिरावट आई है, जिससे ठंड एक बार फिर बढ़ गई है। अचानक बदले मौसम के कारण लोगों को गर्म कपड़े निकालने पड़े। वहीं, बारिश से सड़कों पर फिसलन बढ़ने के कारण यातायात भी प्रभावित हुआ। किसानों के लिए यह बारिश कुछ फसलों के लिए लाभकारी मानी जा रही है, हालांकि खुले में रखी फसलों को नुकसान की आशंका भी जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ घंटों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में भी हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और मौसम से जुड़ी अपडेट पर नजर बनाए रखने की अपील की है। UP Weather News















