हमसे जुड़े

Follow us

15.3 C
Chandigarh
Tuesday, January 27, 2026
More
    Home राज्य दिल्ली/यूपी कैराना में धू...

    कैराना में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्र का 77वां गणतंत्र दिवस

    Kairana News
    Kairana News: कैराना में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्र का 77वां गणतंत्र दिवस

    शिक्षण संस्थाओं में आयोजित हुए राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम, लोगो ने स्वतंत्रता सेनानियों को स्मरण करते हुए अर्पित की गई श्रद्धांजलि

    कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: नगर एवं क्षेत्र में राष्ट्र का 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ में मनाया गया। इस अवसर पर सरकारी तथा गैर-सरकारी कार्यालयों समेत विभिन्न शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहण किया गया। वहीं, शिक्षण संस्थानों में देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम आयोजित करके स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। Kairana News

    सोमवार को सम्पूर्ण कैराना क्षेत्र राष्ट्र के 77वें गणतंत्रता दिवस के अवसर पर देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। लोगो ने विभिन्न तरीकों से देश के प्रति अपने प्रेम का इजहार किया। इस अवसर पर जिला न्यायालय परिसर में जनपद न्यायाधीश इन्दरप्रीत सिंह जोश ने ध्वजारोहण किया। यहां जिला शासकीय अधिवक्ता संजय चौहान समेत न्यायिक अधिकारीगण व अधिवक्तागण मौजूद रहे। वहीं, बार भवन में जिला बार एसोसिएशन कैराना के अध्यक्ष ईशपाल सिंह ने ध्वज फहराया। जहां बार महासचिव सरवेज जंग, आलोक चौहान, अनुज रावल, शगुन मित्तल, मनीष कौशिक आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहे। तहसील परिसर में एसडीएम निधि भारद्वाज के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान तहसीलदार अर्जुन चौहान, नायब तहसीलदार सतीश यादव, आपूर्ति निरीक्षक मदनपाल सिंह, राजस्व निरीक्षक अरविंद कुमार व विनोद कुमार, रजिस्ट्रार-कानूनगों देवानंद, लेखपाल लवकेश तंवर, शमशेर सिंह, अनुराग पंवार, मुज्जकिर खान समेत तहसील स्टाफ मौजूद रहा। कोतवाली परिसर में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री ने ध्वजारोहण किया।

    उन्होंने तिरंगे को सलामी देते हुए स्वतंत्रता सेनानियों को भावपूर्ण स्मरण किया। नगरपालिका कार्यालय पर पालिकाध्यक्ष शमशाद अहमद अंसारी ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर ईओ समीर कश्यप समेत समस्त पालिकाकर्मी व सभासदगण मौजूद रहे। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा कस्बे के आर्य समाज मंदिर में गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम मनाया गया। जहां पर भाजपा कैराना मंडलाध्यक्ष अतुल मित्तल व जिला महामंत्री दामोदर सैनी ने झंडारोहण किया। इस मौके पर एडवोकेट शक्ति सिंघल, श्रीपाल कश्यप आदि मौजूद रहे। कस्बे के वार्ड संख्या-20 में सभासद राशिद अहमद उर्फ गुड्डू ने ध्वजारोहण करके राष्ट्रभक्ति का संदेश दिया। पश्चिमी उत्तर-प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के द्वारा भी गणतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया, जिसमें नगराध्यक्ष प्रदीप गोयल, संदीप शर्मा, अनिल गुप्ता, डॉ. इमरान आदि मौजूद रहे। Kairana News

    इसके अलावा, कस्बे के डीके कॉन्वेंट स्कूल में प्रबंधक संजीव कुमार गोयल व चेयरमैन राजकुमार सेन ने ध्वजारोहण करके देशभक्तों को स्मरण किया। सेंट आरसी कॉन्वेंट स्कूल में निदेशक यशपाल पंवार ने झंडारोहण किया। स्कूल प्रधानाचार्य यशस्वी पंवार समेत स्टाफ उपस्थित रहा। खन्द्रावली रोड़ पर स्थित हिमालय मॉडल स्कूल में ध्वजारोहण विद्यालय प्रबंधक जनकराज तिवारी ने किया। इस दौरान प्रधानाचार्या अलका तिवारी समेत विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा। कस्बे के झाड़खेड़ी रोड पर स्थित द न्यू हाइट्स एकेडमी में प्रधानाचार्य विवेक उपाध्याय ने ध्वजारोहण करके छात्र-छात्राओं को राष्ट्र की तरक्की में अपना योगदान सुनिश्चित करने का आह्वान किया। विद्यालय चेयरमैन इमरान सिद्दीकी ने भी विद्यालय परिवार व छात्र-छात्राओं को राष्ट्रहित में निरंतर आगे बढ़ते रहने को प्रेरित किया।

    कस्बे के एन.ए. पब्लिक स्कूल के द्वारा भी गणतंत्रता दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करके छात्र-छात्राओं को सम्मानित करके उनका उत्साहवर्धन किया। विद्यालय निदेशक सलीम अहमद व प्रिंसिपल नीतू सिरोही ने अतिथियों का अभिनंदन किया। कस्बे के नेशनल हाइवे पर स्थित भास्कर इंटरनेशनल स्कूल में मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे एडवोकेट हाजी नसीम कुरैशी ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को गणतंत्र दिवस के महत्व के बारे में बताया। विद्यालय निदेशक फैसल कुरैशी व प्रधानाचार्य नौशाद अली ने छात्र-छात्राओं को स्वतंत्रता सेनानियों की शिक्षा को आत्मसात करने का आह्वान किया। गोल्ड कीज पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य माजिद अली चौहान व मुजाहिद अली चौहान ने ध्वजारोहण करके तिरंगे को सलामी दी। लाला नरसिंह दास सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलिज में मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे सीनियर एडवोकेट नोटरी भारत सरकार सुशील कुमार व प्रधानाचार्य राजीव कुमार तथा अन्य अतिथियों के द्वारा झंडारोहण किया।

    उधर, कस्बे के पानीपत-शामली मार्ग पर स्थित मदरसा इशाअतुल इस्लाम में गणतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता पत्रकार संगठन कैराना के अध्यक्ष सुधीर चौधरी ने की, जबकि संगठन के संरक्षक महराब चौधरी व अब्दुल सत्तार ने मुख्यातिथि के तौर पर कार्यक्रम में शिरकत की। वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक रियासत अली ताबिश, अंसार सिद्दीकी, मेहरबान अली कैरानवी व संदीप इन्सां विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। मदरसे में ध्वजारोहण के उपरांत छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई। इस दौरान मौलाना मोहम्मद सुफियान मिफ्ताही, डॉ. अज़मतुल्लाह, मौलाना मोहम्मद अजीम मिफ्ताही आदि ने उपस्थित छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया। कस्बे के मदरसा तजवीदुल कुरआन जामा मस्जिद में मौलाना मुंशाद के द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

    पत्रकार संगठन कैराना कार्यालय पर भी हुआ ध्वजारोहण | Kairana News

    राष्ट्र के 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कस्बे के मुख्य मार्ग पर गोल मार्किट में स्थित पत्रकार संगठन कैराना के कार्यालय पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कोतवाली कैराना के अपराध निरीक्षक योगेंद्र सिंह बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहे, जबकि वरिष्ठ उपनिरीक्षक अरुण कुमार मोतला ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। पत्रकार संगठन कैराना के अध्यक्ष सुधीर चौधरी तथा संरक्षक महराब चौधरी व अब्दुल सत्तार एवं अतिथियों के कर-कमलों द्वारा संगठन कार्यालय पर ध्वजारोहण किया गया।

    इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार रियासत अली ताबिश, ताराचंद सैनी, सुनील धीमान, यूसुफ त्यागी, मेहरबान अली कैरानवी, अंसार सिद्दीकी, एम. इकबाल हसन, डॉ. अज़मतुल्लाह, डॉ. सलीम फारूकी, सलीम चौधरी, अब्दुल सत्तार, अहसान सैफी, महताब शानू, सालिम अंसारी, सन्नी गर्ग, आशीष सैनी, डॉ. अरशद चौधरी, अलताफ चौधरी, दीपक बालान, वाजिद अली, इरफान चौधरी, फिरोज खान, पुनीत गोयल, नदीम चौधरी, फारूख-ए-आजम, शहनवाज अली, स्वदेश चौधरी, सुहैब खान, सलमान चौधरी, देवराज चौहान एवं पत्रकार संगठन कैराना के निवर्तमान अध्यक्ष संदीप इन्सां तथा इंजीनियर विनीत चौधरी, अनवार अली, इंतज़ार अंसारी, राहुल चौधरी, अर्श चौधरी, अभय चौहान, रुद्र चौधरी आदि मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें:– देश की आन बान शान तिरंगा हमें जान से प्यारा है: जय कुमार मलिक