हमसे जुड़े

Follow us

12.8 C
Chandigarh
Tuesday, January 20, 2026
More
    Home देश विनेश के स्वा...

    विनेश के स्वागत के लिए कोई नहीं गया सरकार का प्रतिनिधि

    Did not arrive at the airport to welcome Vineesh

    विनेश ने एयरपोर्ट पर ही सोमवीर राठी से सगाई की रस्म भी की

    भिवानी (एजेंसी)। जकार्ता में हुए एशियाई खेलों में महिलाओं की फ्रीस्टाइल 50 किग्रा वर्ग के खिताबी मुकाबले में जापान की पहलवान यूकी इरी को एकतरफा मुकाबले में 6-2 से हराकर गोल्ड मैडल जीतने वाली विनेश फेगाट शनिवार रात अपने घर लौट आईं लेकिन हरियाणा व केंद्र सरकार का कोई भी प्रतिनिधि विनेश का स्वागत करने के लिए हवाई अड्डे पर नहीं पहुंचा। दादरी पहुंची विनेश के परिजनों का दर्द आज सामने आया। परिजनों ने विनेश के दिल्ली एयरपोर्ट पर सरकार व प्रशासन की ओर से कोई नहीं पहुंचने पर भेदभाव का आरोप लगाया। दादरी में रविवार को फोगाट व सांगवान खाप ने विनेश का का सम्मान किया। विनेश जब दिल्ली आई तो हवाई अड्डे पर उनके परिवार के सदस्यों के अलावा केवल इंडियन नेशनल स्टूडेंट्स आॅर्गनाइजेशन (इनसो) अध्यक्ष दिगिवजय चौटाला थे। विनेश ने एयरपोर्ट पर ही सोमवीर राठी से सगाई की रस्म भी की।

    Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें