महापंचायत करने वाले सात लोगों पर केस दर्ज

FIR

गांव प्रेमनगर में वीरवार को हुआ था आयोजन

  • आरोपियों की वीडियोग्राफी से की जा रही पहचान : डीएसपी

भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। गांव प्रेमनगर में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज के निर्माण की मांग व कृषि कानूनों के विरोध हुई किसान महापंचायत को लेकर पुलिस ने सात लोगों पर मामला दर्ज किए हैं। फिलहाल पुलिस द्वारा वीडियोग्राफी के जरिए अन्य लोगों की पहचान की जा रही है। बता दें कि वीरवार को जिले के गांव प्रेमनगर में प्रस्तावित मैडिकल कॉलेज की मांग तथा तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसान महापंचापयत का आयोजन किया गया था। इस महापंचायत में राकेश टिकैत व गुरनाम चढूनी सहित अनेक किसान नेता मौजूद हुए थे।

इस महापंचायत में धारा-144 का उल्लंघन करने पर सात लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया हैं। राकेश टिकैत, कमल सिंह, सुरेश, राजेश, संदीप, सोमबीर, रवि आजाद के नाम शामिल हैं। वहीं पुलिस वीडियोग्राफी के जरिये अन्य लोगों की भी पहचान कर रही है। इस बारे में डीएसपी विरेंद्र सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते जिले में धारा-144 लागू की गई है। जिसके तहत चार या इससे अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं हो सकते, लेकिन फिर भी वीरवार को गांव प्रेमनगर में महांपचायत का आयोजन किया गया था। जो कि सरासर धारा 144 का उल्लंघन था। जिसके चलते पुलिस ने धारा 144 के उल्लंघन के आरोप में सात लोगों पर मुकदमे दर्ज किए हैं तथा वीडियोग्राफी के जरिए अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।