Arvind Kejriwal: ‘‘रची जा रही है मुख्यमंत्री की हत्या की साजिश’’

Delhi News

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जिंदगी को लेकर बड़ा दावा करते हुए आरोप लगाया है कि दिल्ली के सीएम की हत्या की साजिश रची जा रही है। आप नेता ने दावा किया कि मधुमेह से पीड़ित अरविंद केजरीवाल को जेल के अंदर इंसुलिन प्रदान नहीं किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार होने के बाद तिहाड़ जेल में बंद हैं। Delhi News

संजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मधुमेह है और उन्हें इंसुलिन नहीं दिया जा रहा है। यदि मधुमेह के रोगी को समय पर इंसुलिन न दी जाए तो उस व्यक्ति के लिए यह जिंदगी और मौत का सवाल बन जाता है। मैं दावे के साथ कह सकता हूँ कि उन्हें मारने की साजिश रची जा रही है। दिल्ली के लोग इस अपराध का जवाब देंगे, उक्त संबोधन संजय सिंह ने शुक्रवार को संवाददाताओं से बातचीत करते हुए किया।

आप नेता ने कहा कि वो व्यक्ति जिसने दिल्ली वासियों को बिजली, पानी और अन्य सुविधाएं प्रदान कीं… केजरीवाल, जिसने लोगों के लिए मुफ्त दवाओं की व्यवस्था की। अब ऐसी स्थिति हो गई है कि आज देश में ऐसी क्रूर सरकार के राज में दवाओं की व्यवस्था नहीं हो पा रही है। Delhi News

आप सांसद संजय सिंह ने यह आरोप तिहाड़ जेल अधिकारियों द्वारा दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को सौंपी गई एक रिपोर्ट के बाद लगाया है, जिसमें कहा गया है कि अरविंद केजरीवाल को इंसुलिन देने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि उनके रक्त शर्करा का स्तर चिंताजनक नहीं था। Delhi News

Voter ID Card: पहचान पत्र, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन और डाउनलोड!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here