Honesty: गोलूवाला (सच कहूँँ/सुरेन्द्र गुम्बर)। आज के इस दौर मे जहां लोग नित नये तरीके से आमजन को ठगने का प्रयास करते हैैं। वहीं डेरा अनुयायी पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए रास्ते में मिले मोबाईल, नगदी व जरूरी सामान को उसके असली मालिक तक पहुंचाकर एक नयी मिशाल कायम करते हैं। Sri Gurusar Modia News
इसी कड़ी में श्रीगुरुसर के शाह सतनाम जी जनरल अस्पताल के बिजली मैकेनिक ओमप्रकाश सोनी इन्सां को अस्पताल से बाहर मेन रोड पर वीवो कम्पनी का कीमती मोबाईल गिरा हुआ मिला। जिसे डेरा प्रेमी ने मोबाइल के असली मालिक विजय पुत्र हेतराम निवासी 26 एमओडी को सौंप दिया। इधर विजय ने भी डेरा प्रेमी व पूज्य गुरुजी का धन्यवाद किया। Sri Gurusar Modia News















