घरौंडा में दोस्त के साथ ढाबे पर खाना खाने गया युवक नहीं लौटा घर, राजेंद्रा ढाबे के पास चाकूओं से गोदकर की हत्या

Gharaunda News
Gharaunda News: घरौंडा में दोस्त के साथ ढाबे पर खाना खाने गया युवक नहीं लौटा घर, राजेंद्रा ढाबे के पास चाकूओं से गोदकर की हत्या

घरौंडा के नेशनल हाइवे-44 पर शनिवार देर रात हुई वारदात, तीन अज्ञात युवकों से झगड़े के बाद बाइक रिपेयरिंग का काम करने वाले युवक की हत्या, पुलिस ने सीसीटीवी खंगालने शुरू किए

घरौंडा/करनाल (सच कहूँ न्यूज़)। Karnal News: शनिवार रात करनाल के घरौंडा में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब नेशनल हाइवे-44 पर राजेंद्रा ढाबे के पास एक युवक की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी गई। मृतक अपने दो दोस्तों के साथ ढाबे पर खाना खाने गया था। वहां तीन अज्ञात युवकों से कहासुनी झगड़े में बदल गई और उन युवकों ने उस पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया। हमलावर वारदात के बाद मौके से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना के बाद पुलिस और सीआईए की टीमें मौके पर पहुंचीं और जांच शुरू कर दी। Gharaunda News

मृतक नरेंद्र (अविवाहित) मूल रूप से लालुपुरा गांव का रहने वाला था, लेकिन कई सालों से घरौंडा की भोला कॉलोनी में परिवार के साथ रह रहा था। शनिवार रात करीब आठ बजे वह घर से निकला था और कहा था कि थोड़ी देर में लौट आएगा। लेकिन रात एक बजे अस्पताल से आई मौत की खबर ने परिवार की दुनिया ही उजाड़ दी। जब परिजन अस्पताल पहुंचे तो शव देखकर उनके होश उड़ गए। घरौंडा थाना पुलिस ने बताया कि नरेंद्र अपने दो दोस्तों शिवम और रोबिन उर्फ बंटी के साथ बाइक पर सवार होकर राजेंद्रा ढाबे पहुंचा था। वहां पर तीन अज्ञात युवक पहले से मौजूद थे। किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि उन युवकों ने नरेंद्र पर चाकू से हमला कर दिया। चार जगह चाकू लगने से नरेंद्र लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। बीच-बचाव में आए उसके दोनों दोस्तों को भी चोटें आईं।

ब्लैक स्पलेंडर बाइक पर बैठकर फरार हुए हमलावर | Gharaunda News

हमले के बाद तीनों आरोपी ब्लैक कलर की स्पलेंडर बाइक पर सवार होकर पानीपत की ओर भाग निकले। घायल अवस्था में नरेंद्र को उसके दोस्तों ने तुरंत सरकारी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस को सूचना मिलने के बाद थाना घरौंडा और सीआईए टीम मौके पर पहुंची और सबूत जुटाने शुरू किए।

परिवार का दर्द: ‘थोड़ी देर में लौटने को कहा था, अब लाश मिली’

मृतक के पिता वेदपाल ने बताया कि उनका बेटा बाइक रिपेयरिंग का काम करता था। शनिवार को उसने कहा था कि वह दोस्तों के साथ थोड़ी देर में लौट आएगा। लेकिन आधी रात को अस्पताल से फोन आया तो जैसे पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने कहा कि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि झगड़ा आखिर किस बात को लेकर हुआ था।

सीसीटीवी फुटेज से सुराग तलाश रही पुलिस

जांच अधिकारी पीएसआई विपिन कुमार ने बताया कि मृतक के दोनों दोस्तों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। प्रारंभिक जांच में तीन अज्ञात युवकों के शामिल होने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने राजेंद्रा ढाबे और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। उन्होंने कहा कि जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। Gharaunda News

यह भी पढ़ें:– Haryana: हरियाणा में बनेगी 10 नई इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप, जमीन की कीमतें छूएगी….