लोगो के लिए वरदान साबित हो रहे नए खुले आम आदमी क्लिनिक सिविल सर्जन

Aam Aadmi Clinic

लोगो की मिल रही है बेहतर सेहत सहुलते , 45278 लोगो ने लिया लाभ

फाजिल्का। (सच कहूँ/रजनीश रवि) जिले में नए बने आम आदमी क्लिनिक (Aam Aadmi Clinic) लोगो को बढ़िया सेहत सहूलते प्रदान कर रहे है और सरकार की उम्मीदों पर आम आदमी क्लिनिक खरे साबित हो रहे है।क्लिनिक पर डॉक्टरी सलाह के साथ टैस्ट आदि फ्री हो रहे है। यह बात सिविल सर्जन डॉक्टर सतीश गोयल ने आम आदमी क्लिनिक द्वारा लोगो को मिल रही सेहत सहुलतो के बारे में कही।

यह भी पढ़ें:– अलवर में वंदे भारत ट्रेन हुई हादसाग्रस्त बुजुर्ग व गाय की मौत

इस दौरान उन्होंने स्टाफ की तरफ से दी जा रही सेवाए के प्रति संतुष्ट जाहिर करते हुए कहा कि सरकार की तरफ से जिस मकसद से आम आदमी क्लिनिक खोले थे उसमे वह कामयाब हुए है जहा लोगो को दवाइया और टेस्ट की सुविधा लोगो को मुफ्त मिल रही है और क्लिनिक लोगो के लिए वरदान साबित हो रहे है। क्लिनिक पर दवाइयों की कोई कमी नही है और लोगो को सभी जरूरी दवाइया मुफ्त मिल रही है।

फाजिल्का जिले में कुल 23 आम आदमी क्लिनिक चल रहे है

उन्होंने कहा कि अभी जिले में कुल 23 आम आदमी क्लिनिक चल रहे है जिसमे से 21 आम आदमी क्लिनिक जनवरी में शुरू हुए है जिसमे डॉक्टर, फार्मेसी अफसर और क्लिनिकल असिस्टेंट को लगाया गया है। जिसमे अभी शुरुआती समय में ही लोगो का क्लिनिक पर विश्वास बनने लगा और नए खुले क्लिनिक में मार्च महीने में ही में कुल 452780मरीजों की ओ पी डी की गई है और 4393 मरीजों के टेस्ट किए गए है। जिसमे जनवरी में 4100, फरवरी में 23095 और मार्च में 18083 मरीजों की ओ पी डी हुई ।

Aam Aadmi Clinic

उन्होंने स्टाफ से अपील की है मरीजों के लिए दवाइया और जरूरी सामान की कोई कमी नही आने पाए और हर अधिकारी और कर्मचारी ईमानदारी से अपनी ड्यूटी करे (Aam Aadmi Clinic) ताकि लोगो को ज्यादा से ज्यादा सेहत सहुलते मिल सके। उन्होंने कहा कि सरकार का जोर लोगो को बढ़िया सेहत सहुलते देने पर है ताकि लोगो को छोटी मोटी तकलीफ के लिए सिविल अस्पताल या प्राइवेट हस्पताल न जाना पड़े बल्कि क्लिनिक पर ही डॉक्टरी जांच टेस्ट और दवाइया मिल सके जिसके तहत लोगो के लिए आम आदमी क्लिनिक वरदान साबित हो रहे है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।