पुलिस ने 36 घंटों में सुलझाया वृद्ध की हत्या का केस

Abohar News
गिरफ्तार आरोपियों के बारे में जानकारी देते एसएसपी अवनीत कौर सिद्धू

पड़ोसी सहित चार आरोपियों को किया काबू, ट्रैक्टर-ट्रॉली भी बरामद

  • आरोपियों को अदालत में किया गया पेश, पूछताछ के लिए लिया रिमांड पर | Abohar News

अबोहर (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा)। गत दिनों गांव सीड फार्म के अंतर्गत आते बाबा जीवन सिंह नगर में खेत के कमरे में सोए वृद्ध की हत्या कर ट्रैक्टर-ट्रॉली लूटने के आरोप में थाना नं. 1 की पुलिस (Abohar Police) ने मृतक के पड़ोसी सहित चार लोगों को काबू करने में सफलता हासिल की है। जिन्हें अदालत में पेश किया गया। जहां से उन्हें पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। इस संबध्ां में शनिवार को एसएसपी अवनीत कौर सिद्धू ने अपने कार्यालय में

बुलाई प्रैस कान्फ्रेंस के दौरान इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि इस अंधे कत्ल को सुलझाने में पुलिस को सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और घटना के समय वहां सक्रिय मोबाईलों की लोकेशन से पूरी मदद मिली है। जिसके आधार पर ही चार अरोपी पकडे गए हैं। पकड़े गए आरोपितों की पहचान सीडफार्म निवासी रंजीत सिंह, फिरोजपुर निवासी गुरजंट सिंह, आकाश व हरमनदीप के रूप में हुई है। जिन्हें पुलिस ने विभिन्न स्थानों से काबू करते हुए उनकी निशानदेही पर ट्रैक्टर-ट्रॉली भी बरामद कर लिया है। गौरतलब है कि पुलिस ने इससे पूर्व 22 जून को अज्ञात हत्यारोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। Abohar News

यह भी पढ़ें:– भाजपा नेत्री दमन थिंद से 5 करोड़ की ठग्गी की कोशिश, एक दबोचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here