भाजपा नेत्री दमन थिंद से 5 करोड़ की ठग्गी की कोशिश, एक दबोचा

Bathinda News
सुनाम से भारतीय जनता पार्टी की महिला नेता दमन थिन्द बाजवा

प्रदेश प्रधान लगाने के नाम पर मांगे 5 करोड़ | Bathinda News

सुनाम/बठिंडा (कर्म थिंद/सुखजीत मान)। सुनाम से भारतीय जनता पार्टी की महिला नेता दमन थिन्द बाजवा के साथ 5 करोड़ रुपये की बड़ी ठग्गी मारने की कोशिश करने वाले एक युवक को बठिंडा पुलिस (Bathinda Police) ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है और दूसरे की तलाश जारी है।

थाना कोटफत्ता पुलिस (Kotfatta Police) ने इस मामले संबंधी भाजपा नेता दमन थिन्द बाजवा पत्नी हरमन देव निवासी अकालगढ़, सुनाम, जिला संगरूर की शिकायत के आधार पर हरीश गर्ग पुत्र राम नाथ निवासी कोटफत्ता और सौरव चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने हरीश गर्ग को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि सौरव चौधरी की तलाश की जा रही है।

दमन थिन्द बाजवा (Daaman Thind Bajwa) भारतीय जनता पार्टी पंजाब की सचिव है, इस मामले संबंधी उन्होंने बताया कि बीते दिनों उक्त युवक ने उनको फोन किया और उनसे मिलने के लिए कहा। उसने कहा कि वह उनको पार्टी में उच्च पद दिलवा सकता है, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी में उसका काफी बड़ा रुतबा है, जिस पर बाजवा का शक हुआ और उन्होंने इस संबंधी अपने पति हरमनदेव बाजवा और पार्टी हाईकमांड से बात की तो उन्होंने भी उक्त व्यक्ति से एक बार मिलने की सलाह दी ताकि उसके बारे में अच्छी तरह पता किया जा सके, जिस उपरंत बाजवा ने उक्त युवक को फोन किया और उसे बठिंडा आकर मिलने के लिए कहा। Bathinda News

इस दौरान उन्होंने उसी दिन चंडीगढ़ जाना था, जिस कारण उनके पास समय की कमी होने के चलते उन्होंने उक्त युवक को भुच्चो कलां में मिलने के लिए बुलाया। उक्त युवक सागर रतन रैस्टोरैंट आऊटलैट भुच्चो कलां में मिला और उसने बाजवा से कहा कि पार्टी के पंजाब प्रधान का चयन होना है, जिसमें उनका नाम भी शामिल है। उसने कहा कि ंअगर आपने प्रधान लगना है तो 5 करोड़ का इंतजाम करो, मैं आपको पार्टी का प्रधान लगवा दूंगा।

दमन थिन्द बाजवा ने बताया कि मुझे शक हुआ तो हमनें पार्टी हाईकंमाड से उक्त युवक के बारे पूरी जानकारी निकलवाई तो पता चला कि उक्त युवक धोखेबाज है। उन्होंने एसएसपी बठिंडा को इस मामले संबंधी अवगत करवाया। मामले की गंभीरता को देखते एसएसपी ने तुरंत उक्त युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करने के आदेश जारी किए। इसी दौरान पुलिस ने उक्त युवक हरीश् गर्ग को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

कौन है दमन थिन्द बाजवा

दमन थिन्द बाजवा असल में यूथ कांग्रेस की सीनियर नेता थी। साल 2017 के चुनावों में सुनाम हलके से कांग्रेस पार्टी की टिकट के कई दावेदार थे। यूथ कांग्रेस की नेता दमन थिन्द बाजवा सभी को पछाड़ कर टिकट हासिल करने में सफल रही और वह तीसरे स्थान पर रही। साल 2022 के चुनावों में भी वह टिकट की दावेदार थीं लेकिन कांग्रेस ने दमन बाजवा की टिकट काटकर जसविन्द्र धीमान को दी दी। इस मौके दमन ने आजाद तौर पर नामांकन पत्र भरा और फिर कागज वापिस ले लिए। कांग्रेस से नाराजगी जताते दमन थिन्द बाजवा 7 फरवरी 2022 को भाजपा में शामिल हो गई, जहां उनको पार्टी का सचिव नियुक्त किया गया है। Sunam News

यह भी पढ़ें:– Family ID:- परिवार पहचान पत्र फिर बना दाखिलों के बीच बाधा