नगर निगम ने अवैध कब्जों में लेकर दुकानदारों के चालान काटे

Abohar News
अबोहर। अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत दुकानों के बाहर रखे सामान को उठाते हुए निगम के कर्मचारी।

अबोहर (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा)। नगर निगम कमीशनर के आदेशों पर नगर निगम (Municipal Council) की टीम ने शहर में आज अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाते हुए दुकानों के बारह रखे गए सामान को कब्जे में लेकर दुकानदारों के चालान काटे। जानकारी के अनुसार नगर निगम के सेनेटरी इंस्पेक्टर अश्वनी मिगलानी व इकबाल सिंह ने आज इस अभियान के तहत शहर के पुरानी सब्जी मंडी, बाजार नंबर चार और सरकूलर रोड पर दुकानों के आगे कब्जा करके बैठे दुकानदारों का सामान जब्त कर लिया। Abohar News

अतिक्रमण हटाओं के तहत निगम की टीम ने दुकानों के आगे रखे गए बैंच, मंजे, स्टूल व रेहडियां सहित अन्य सामान की दो ट्रांलियां भरकर सामान लिया कब्जे में ले लिया। सेनेटरी इंस्पेक्टर अश्वनी मिगलानी व इकबाल सिंह ने दुकानदारों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि दुकानदार अपनी दुकानों के आगे दो फुट से अधिक कब्जा ना करें, फुटपाथों को खाली छोडेÞ ताकि लोग इन पर चल सकें। Abohar News

यह भी पढ़ें:– भाजपा नेत्री दमन थिंद से 5 करोड़ की ठग्गी की कोशिश, एक दबोचा