इस तरह डेरा श्रद्धालु दूसरों का दिल जीत लेते है…

आदित्य वर्मा इन्सां व हार्दिक वर्मा इन्सां ने दिखाया ईमानदारी का परिचय

झिंझाना। (सच कहूँ न्यूज) कलयुग में जहा चाहु और झूठ फरेब व बुराई का बोलबाला हो वहीं डेरा सच्चा सौदा अनुयाई दो भाईयो ने अपने सतगुरु पूज्य संत गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां जी की शिक्षा का अनुसरण करते हुए एक यात्री का लैपटॉप वाला बैग वापस कर इमादारी की मिसाल पेश की है।

यह भी पढ़ें:– Jaago Duniya De Loko Song ने जम्मू-कश्मीर में छोड़ी अपनी छाप, नशे का कारोबार किया बंद

ऐसा ही एक वाकया नोएडा में जॉब करने वाले झिंझाना निवासी दो भाइयों आदित्य वर्मा इन्सां व हार्दिक वर्मा इन्सां के साथ हुआ। दोनो भाई मंगलवार को अपने घर से नोएडा के लिए जा रहे थे, रास्ते में बस में इनका बैग लेकर कोई दूसरा यात्री चला गया और अपना बैग छोड़ गया। अपने रूम पर जाकर दोनो भाईयो ने जैसे ही बैग को खोला बैग में लैपटॉप व कुछ कपड़े मिले जो की इनके नहीं थे। लैपटॉप के माध्यम से दोनो भाईयो ने असली बैग मालिक से फोन पर संपर्क किया। उक्त बैग अंकुर निवासी खानपुर (बुटाराडा) जिला शामली का था। अंकुर दिल्ली शाहदरा में जॉब करता था। बैग पाकर अंकुर ने दोनो भाईयो का दिल से आभार व्यक्त किया और मुक्त कंठ से दोनो भाईयो की ईमानदारी की सराहना करते हुए प्रेरणास्रोत पूज्य संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां जी को सलाम किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।