जर्मनी, फ्रांस ने सुरक्षा परिषद में यूरोप की आवाज सशक्त करने का किया आह्वान

Agreement

जर्मनी और फ्रांस नये द्विपक्षीय समझौते में इस योजना की रूपरेखा तैयार | Agreement

बर्लिन 10 जनवरी (एजेंसी) जर्मनी और फ्रांस ने संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद में भी अपने सहयोग को आगे बढ़ायेंगे ताकि परिषद में ‘यूरोप की आवाज’ को सशक्त किया जा सके। जर्मनी के कैबिनेट ने बुधवार को कहा कि जर्मनी और फ्रांस नये द्विपक्षीय समझौते (Agreement) में इस योजना की रूपरेखा तैयार की गयी है। मंगलवार को फ्रांस के राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा था कि फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों और जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल 22 जनवरी को नये फ्रांस-जर्मनी सहयोग तथा समावेशी समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे।

  • समझौते के अनुसार जर्मनी और फ्रांस संयुक्त राष्ट्र के सभी अंगों में और अधिक गहनता और निकटता से सहयोग करेंगे।
  • हम संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद में ‘यूरोप की आवाज’ को सशक्त करने के पक्ष में हैं।” 
  • गौरतलब है कि फ्रांस संयुक्त राष्ट्र का स्थायी सदस्य है जबकि जर्मनी दो वर्ष के लिए इसका अस्थायी सदस्य है।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।