एम्स ने सुशांत मौत मामले में हत्या की आशंका को खारिज किया

AIIMS dismisses possibility of murder in Sushants death case
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच के लिए गठित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के फॉरेंसिक मेडिकल बोर्ड ने अपनी रिपोर्ट में उनकी (सुशांत) हत्या की आशंका को खारिज किया है। एम्स के डॉक्टरों की टीम ने सुशांत का गला घोंटने अथवा जहर दिए जाने की आशंका को खारिज कर दिया है। डॉक्टरों ने कहा है कि उन्हें मृतक की देह और वस्त्रों पर ऐसे कोई निशान नहीं मिले, जिससे किसी तरह के संघर्ष अथवा हाथापाई की पुष्टि की जा सके। एम्स ने अपनी चिकित्सकीय-कानूनी प्रक्रिया पूरी कर ली है और अपनी रिपोर्ट केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दी है। इससे पहले मुंबई पुलिस ने मृतक के शरीर को पोस्टमार्टम कराया था , जिसमें मौत की वजह फांसी लगाये जाने के कारण दम घुटना बताया गया था। उल्लेखनीय है कि 34 वर्षीय सुशांत गत 14 जून को मुंबई स्थित अपने फ्लैट के कमरे में मृत पाये गये थे। उनके परिजनों ने सुशांत की हत्या किये जाने का आरोप लगाया था और इसकी जांच की मांग की थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।