मोगा के पास एयरफोर्स का मिग-21 विमान क्रैश, पायलट की मौत

Plane Crash Near Moga

मोगा (एजेंसी)। इंडियन एयरफोर्स का मिग-21 विमान वीरवार रात को पंजाब में मोगा जिले के गांव लंगियाना के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में पायलट अभिनव चौधरी की मौत हो गई। बताया जाता है कि इस राजस्थान के सूरतगढ़ एयरबेस से इस विमान ने उड़ान भरी थी। विमान गांव के रिहायशी क्षेत्र से दूर खेतों में क्रैश हुआ। वहीं पायलट अभिनव चौधरी का शव खेतों मिला। वायु सेना ने हादसे की पुष्टि की है और साथ ही दुर्घटना की जांच के आदेश दिए। जानकारी के अनुसार पायलट अभिनव चौधरी ने मिग-21 विमान से राजस्थान के सूरतगढ़ एयरबेस से जगराओं के नजदीक इनायतपुरा के लिए उड़ान भरी थी।

अभ्यास के लिए गए पायलट ने जब वापसी के लिए इनायतपुरा से सूरतगढ़ के लिए उड़ान भरी तो मोगा जिले के गांव लंगेआना के पास विमान क्रैश हो गया। थोड़ी राहत भरी बात ये रही कि विमान घरों से थोड़ी दूरी पर क्रैश हुआ, वरना बड़ी जनहानि हो सकती थी। लेकिन हादसे में पायलट अभिनव चौधरी की जान चली गई। एसपी हेड क्वार्टर गुरदीप सिंह ने बताया कि गांव लंगियाना के पास विमान दुर्घटना की सूचना कंट्रोल रूम से मिली थी। इसके बाद एसएसपी हरमनबीर सिंह गिल और तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और पायलट की तलाश शुरू की। उन्होंने बताया कि लगभग 4 घंटे बाद पायलट अभिनव चौधरी का शव खेतों से मिला। उन्होंने बताया कि अभिनव ट्रेनी पायलट थे।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।