कोरोना वायरस के मद्देनजर पार्टी की 13 अप्रैल तक सभी रैलियां रद्द

Coronavirus

Coronavirus | 13 अप्रैल के बाद रोष रैलियों की नई समय-सारणी जारी की जाएगी

चंडीगढ़ (एजेंसी)। शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कोरोना वायरस (Coronavirus)के मद्देनजर 13 अप्रैल तक पार्टी की सभी रैलियां रद्द करने की घोषणा की है। इससे पहले शिअद ने 21 मार्च तक होने वाली सभी रैलियों को रद्द करने का ऐलान किया था । कोरोना वायरस को लेकर चिकित्सा विशेषज्ञों की ओर से दी गई सलाह के अनुसार 13 अप्रैल तक पार्टी की रैलियां रद्द कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी की ओर से 13 अप्रैल के बाद कोरोना वायरस के खतरे का जायजा लिया जाएगा तथा उसके बाद रोष रैलियों की नई समय-सारणी जारी की जाएगी।

ये रैलियां कांग्रेस पार्टी द्वारा चुनावी वादों पर लोगों से किए विश्वासघात तथा कांग्रेस सरकार की हर मोर्चे पर विफलता के खिलाफ जनता को लामबंद करने के लिए की जा रही थी। बादल ने कहा कि सुरक्षा संबधी चिंताओं को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने अगले एक सप्ताह के दौरान पार्टी के मुख्य कार्यालय पर होने वाली सभी बैठकों को रद्द करने का भी कदम उठाया है। बैठकों की नई तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।