धनतेरस पर छुट्टी के दिन भी लोग करवा सकेंगे जमीन की रजिस्ट्री, खुली रहेगी सभी तहसील और उप तहसील

Kaithal News
Kaithal News: धनतेरस पर छुट्टी के दिन भी लोग करवा सकेंगे जमीन की रजिस्ट्री, खुली रहेगी सभी तहसील और उप तहसील

कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। Kaithal News: जिले में पहली बार धनतेरस के पावन पर्व पर छुट्टी के दिन भी सभी तहसील और उप तहसील खुली रहेंगी। इस दिन लोग अपने प्लॉटों की रजिस्ट्री करवा सकेंगे। इसके लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

डीसी प्रीति शुक्रवार को लघु सचिवालय के सभागार में हरियाणा सरकार के एक साल पूरा होने को लेकर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम के उपरांत अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत प्लॉट अधिकार प्रमाण पत्र प्रदान किए हैं। साथ ही उन्होंने मंच से पूरे प्रदेश में धनतेरस के पावन पर्व पर छुट्टी होने के बावजूद तहसील और उप तहसील कार्यालय को कार्य दिवस की तरह खोलने की घोषणा की, ताकि धनतेरस पर लोग शुभ कार्य में अपने जमीन की रजिस्ट्री भी करवा सके। Kaithal News

डीसी प्रीति ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का नागरिकों को धनतेरस की छुट्टी पर रजिस्ट्री करवाने का अवसर देने पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लोगों को सरकार की इस घोषणा का अधिक से अधिक संख्या में फायदा उठाना चाहिए। इसके साथ ही नागरिक रजिस्ट्री करवाने को लेकर मौके पर ही अपायटमेंट ले सकेंगे, ताकि लोगों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत और परेशानी ना आए।

यह भी पढ़ें:– गैर-इरादतन हत्या के मामले में वांछित एक और आरोपी दबोचा