अमृतसर सीमा में घुसा पाक ड्रोन

BSF
BSFअमृतसर सीमा में घुसा पाक ड्रोन Amritsar

Amritsar (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास भैनी राजपुताना में एक पाकिस्तानी ड्रोन ( Pakistani drone) को मार गिराया है। बीएसएफ के जनसंपर्क अधिकारी ने गुरूवार को बताया कि बुधवार की रात को लगभग नौ बजकर 10 मिनट पर बीएसएफ की गहराई में तैनात टुकड़ियों ने गाँव भैनी राजपुताना जिला अमृतसर के पास संदिग्ध ड्रोन की हल्की भनभनाहट सुनी। Amritsar

निर्धारित अभ्यास के अनुसार, बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन को रोकने के लिए तुरंत प्रतिक्रिया दी। इस बीच पुलिस नाका पार्टी भी बीएसएफ पार्टी में शामिल हो गई, और क्षेत्र में एक संयुक्त खोज अभियान शुरू किया गया। तलाशी के दौरान गाँव भैनी राजपुताना के बाहरी इलाके से सटे खेत से टूटी हालत में एक मॉडल डीजेआई मैट्रिस 300आरटीके सीरीज का क्वाडकॉप्टर ड्रोन बरामद हुआ। Amritsar

कुपवाड़ा में आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़, हथियार एवं गोला-बारूद बरामद

जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों ने बुधवार को कुपवाड़ा जिले में आतंकवादियों के एक ठिकाने का भंडाफोड़ करके बड़ी संख्या में हथियार एवं गोला-बारूद बरामद किया। पुलिस ने यहां यह जानकारी दी। उसने बताया कि लोलाब इलाके में आतंकवादियों के ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया। इस अभियान के माध्यम से आतंकवादियों की संदिग्ध गतिविधियों और इलाके में शांति भंग करने के उनके नापाक मंसूबों को विफल कर दिया गया।

पुलिस ने बताया कि लोलाब के चरकुट इलाके में तैनात राष्ट्रीय राइफल के जवानों को मंगलवार सुबह कांगुर नाला, टेकीपोरा के सामान्य क्षेत्र में आतंकवादियों का एक पुराना ठिकाना तथा कुछ हथियारों और गोला-बारूद होने के बारे में विश्वसनीय जानकारी प्राप्त हुई थी।

उन्होंने बताया कि इसके बाद लोलाब में तैनात 28 राष्ट्रीय राइफल ने तुरंत वहां तलाशी अभियान शुरू किया लेकिन गहन तलाशी के बावजूद कल कोई नतीजा सामने नहीं आया।

सूत्रों को आतंकवादी ठिकाने की मौजूदगी पर पूरा विश्वास था इसलिए, आरआर और विशेष बलों की अतिरिक्त टुकड़ियों ने आज तड़के गहन तलाशी अभियान चलाया तथा कंगुर नाला के दोनों तरफ फैले आतंकियों के एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया। इस अभियान के दौरान रूस निर्मित एक अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर, एक यूबीजीएल ग्रेनेड, छह चीनी ग्रेनेड टाइप 1, दो चीनी हैंड ग्रेनेड, एके 47 की दो मैगजीन, कुछ एके 47 राउंड, एक दूरबीन और एक पाउच बरामद किया गया।