मेडिकल रिसर्च हेतु अंग्रेज कौर इन्सां की पार्थिव देह दान

Body donate

पुत्रियों व पौत्रियों ने दिया अर्थी को कंधा | Welfare Works

जाखल (तरसेम सिंह)। डेरा सच्चा सौदा की प्रेरणा पर चलते ब्लॉक जाखल के गाँव चांदपुरा में डेरा श्रद्धालु माता अंग्रेज कौर इन्सां (75) के देहांत उपरांत उनकी अंतिम इच्छा को पूरा करते उनके पारिवारिक सदस्यों ने उनके पार्थिव देह को मेडिकल रिसर्च के लिए दान (Welfare Works) दे दी। वहीं डेरा सच्चा सौदा की मुहिम बेटा बेटी एक समान के तहत अंग्रेज कौर इन्सां की अर्थी को उनकी पुत्री मलकीत कौर, परमजीत कौर, फंगी देवी, व पौत्रियां ने कंधा देते हुए पार्थिव देह को फूलों से सजी एंबुलेंस तक पहुंचाया।

माता अंग्रेज कौर अपनी स्वांसों रूपी पूंजी पूर्ण कर मालिक के चरणों में जा विराजी। उनकी अचानक मृत्यु के बाद पति सरवन सिंह इन्सां, बेटे जसवीर सिंह इन्सां, नछत्तर सिंह इन्सां व बलराज सिंह इन्सां ने ब्लॉक के सेवादारों के संपर्क कर पार्थिव देह मेडिकल रिसर्च के लिए सरस्वती इंस्टिट्यूट आॅफ मेडिकल सार्इंस एवं हॉस्पिटल पिलखुआ हापुड़ (उ प्र) को दान की। इस मौके उनके पारिवारिक सदस्यों और समूह साध-संगत ने पार्थिव देह को फूलों से सजी एंबुलेंस में रख कर शव यात्रा निकालते हुए गाँव के नामचर्चा घर तक पहुंचे।

इस मौके पर उनके पौत्र मनजीत इन्सां, रवि कुमार इन्सां, विक्की इन्सां, सागर इन्सां, जग्गी इन्सां, हिमाचल राज्य के 45 मेंबर देवराज इन्सां, जिला 25 मैंबर रामफल इन्सां, हेमराज सुनाम, ब्लॉक 15 मेम्बर राजेंद्र इन्सां, मेजर सिंह चांदपुरा, जोगिंदर इन्सां, सोमकुमार खिप्पल, कुलदीप ग्रेवाल, गाँव के सरपंच बलदेव सिंह, भीमराव अंबेडकर अधिकार मंच के प्रधान एवं पंच पति बीकर इन्सां, सुरजभान इन्सां, गुरसेवक इन्सां, कर्मजीत सिंह इन्सां, पोहली इन्सां, गेज सिंह, मदन इन्सां, जन्टा सिंह, अमीरचंद इन्सां, चंद सिंह इन्सां, अनूप इन्सां सहित माता के परिवारजनों के अलावा अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

डेरा सच्चा सौदा की पावन प्रेरणा से लोगों की सोच बदली | Welfare Works

इस मौके पर रामचंद्र इन्सां ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा की पावन प्रेरणा से लोगों की सोच बदली है, जिसके चलते लोग जीते जी खून दान, गुर्दादान और मरणोपरांत नेत्रदान और शरीर दान की सेवा के महत्व को समझ रहे हैं। इसी कड़ी में माता अंग्रेज कौर इन्सां ने जीते जी शरीर दान करने का जो प्रण लिया था, उस प्रण को उनके पारिवारिक सदस्यों ने उनका शरीर दान करके निभाया है और वे अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणा का स्त्रोत बनी हैं।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।