बेंगलुरु। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने उस दर्दनाक हादसे के पीड़ित परिवारों की मदद के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है, जिसमें 4 जून 2025 को खिताबी जश्न के दौरान भगदड़ मचने से 11 लोगों की मृत्यु हो गई थी। टीम प्रबंधन ने घोषणा की है कि मृतकों के परिजनों को 25–25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। RCB Latest News
आरसीबी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी अपने आधिकारिक बयान में लिखा- “4 जून 2025 हमारे लिए बेहद दुखद दिन था। हमने अपने आरसीबी परिवार के 11 सदस्यों को खो दिया। वे हमारे समुदाय और हमारी पहचान का हिस्सा थे। उनकी अनुपस्थिति हमेशा खलेगी।” टीम ने आगे कहा कि-“उनकी कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकता, लेकिन प्रारंभिक कदम के रूप में हम प्रत्येक परिवार को 25–25 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान कर रहे हैं। यह केवल आर्थिक सहयोग नहीं, बल्कि करुणा, एकजुटता और सतत सहयोग का वचन है।”
आरसीबी ने इस पहल को ‘आरसीबी केयर्स’ नामक अभियान की शुरुआत भी बताया, जिसके माध्यम से भविष्य में समाजहित के सार्थक कार्य किए जाएंगे और दिवंगत प्रशंसकों की स्मृति को सम्मान दिया जाएगा। टीम प्रबंधन ने कहा कि इस अभियान से जुड़ी विस्तृत जानकारी शीघ्र ही साझा की जाएगी।
गौरतलब है कि 18 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद आरसीबी ने आईपीएल 2025 का खिताब पंजाब किंग्स को हराकर जीता था। इस ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाने के लिए हजारों प्रशंसक 4 जून को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम और उसके आसपास एकत्र हुए थे। भीड़ बढ़ने से हालात बिगड़ गए और भगदड़ में 11 लोगों की जान चली गई, जबकि 33 लोग घायल हो गए थे। RCB Latest News
Kannur blast: केरल के कन्नूर में फटा बम, एक व्यक्ति की मौत, कई घायल