World Cup 2023: अभी जिंदा हैं पाकिस्तान की सेमीफाइनल पहुंचने की उम्मीदें? कैसे?

World Cup 2023
World Cup 2023: अभी जिंदा हैं पाकिस्तान की सेमीफाइनल पहुंचने की उम्मीदें? कैसे?

World Cup 2023: पाकिस्तानी क्रिकेट टीम इस वर्ल्ड कप में काफी नाजुक हालातों से गुजर रही है, उसकी स्थिति बहुत ही खराब हो चुकी है। वैसे तो पाकिस्तानी टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की राह खत्म के समान ही है। टीम ने पहले दो मैच तो जीते थे, लेकिन उसके बाद लगातार लचर प्रदर्शन के कारण 4 मैच हार चुक ी है, जिससे उनका सेमीफाइनल में जाने का सपना टूटा ही समझो। पाकिस्तान लगातार की 4 हारों में चौथी बार साउथ अफ्रीका से हारा है। अभी तक के आंकड़ों के अनुसार वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम ने 6 मैच खेले हैं, जिसमें सिर्फ 2 में ही जीत हासिल की है। अभी पाकिस्तान के 3 मैच बचे हैं। ऐसे में क्या अभी भी पाकिस्तानी टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकती है, उसका गणित समझते हैं।

Pension Scheme Reform: पेंशन की टेंशन अब खत्म! जल्द आ सकती है ये हाइब्रिड स्कीम

World Cup 2023
World Cup 2023: अभी जिंदा हैं पाकिस्तान की सेमीफाइनल पहुंचने की उम्मीदें? कैसे?

ऐसे पहुंच सकती है पाकिस्तान? World Cup 2023

आंकड़ों के हिसाब से पाकिस्तान प्वाइंट्स टेबल में 4 अंकों के साथ छठे स्थान पर है और उनका नेट रन रेट -0.387 है।
ऐसे में पाकिस्तानी टीम को बाकी बचे तीनों मैच जीतने होंगे तभी सेमीफाइनल में जाने की कुछ उम्मीदें जाग सकती है।
यदि पाकिस्तान अपने तीनों मैच जीत भी जाती है, तो उनका अधिकतम अंक 10 ही होगा। उसके बाद भी उन्हें दूसरी टीमों के परिणामों पर निर्भर रहना पड़ेगा। पाकिस्तानी टीम को अपने तीनों मैचों को जीतने के साथ ही बेहतरीन अंतर से भी जीतना होगा ताकि उनका नेट रन रेट हरेक मैच में बेहतर होता जाए।

वैसे पाकिस्तान का आगे का रास्ता आसान नहीं है। पाकिस्तान के अगले तीन मैच बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और फिर इंग्लैंड के खिलाफ होंगे। फिलहाल के प्वाइंट्स पर नजर डालें तो टेबल में सबसे ऊपर साउथ अफ्रीका है, जिनके पास दस अंक तो हैं ही, साथ ही +2.032 का बेहतरीन नेट रन रेट भी है। साउथ अफ्रीका के बाद दूसरे नंबर पर टीम इंडिया है, जिन्होंने अभी अपने सभी पांचों मैच जीते हंै और 10 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। तीसरे स्थान पर है न्यूजीलैंड टीम, जिन्होंने 5 मैचों में से 4 में जीत दर्ज की है। इस समय उनके 8 अंक हैं। आॅस्ट्रेलिया भी अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर चौथे स्थान पर आ चुकी है, जिन्होंने अभी तक 6 अंक हासिल किए हैं।