सेना में भगौड़ा करार व्यक्ति गिरफ्तार, 12.5 किलोग्राम हैरोइन बरामद

Rohtak News
Rohtak News: दिल्ली कार शोरूम पर फायरिंग का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

जम्मू-कशमीर का 33 किलो हैरोइन बरामदगी मामला | Chandigarh News

चंडीगढ़ (सच कहूँ/अश्वनी चावला)। Chandigarh Crime News: नशों के विरुद्ध शुरु किए युद्ध के दौरान सीमा पार से चल रहे नशीले पदार्थों के नेटवर्क पर करारी चोट मारते काऊंटर इंटैलीजैंस जालंधर द्वारा पाकिस्तान आधारिक हैरोइन तस्करी के रैकेट से संबंधित मुख्य सरगना व सेना से भगौड़े अंमृतपाल सिंह उर्फ फौजी को गिरफ्तार कर उससे 12.5 किलोग्राम हैरोइन बरामद की है। यह जानकारी रविवार को यहां डायरैक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने दी। Chandigarh News

उल्लेखनीय है कि तरनतारन के गांव कसेल का रहने वाला आरोपी अंमृतपाल सिंह फौजी अगस्त 2024 से भगौड़ा था, जब उसके साथी सरताज को जम्मू बस स्टैंड से 33 किलो हैरोइन सहित गिरफ्तार किया गया था। डीजीपी गौरव यादव ने पुष्टि की कि इस कारटैल के अंतरराष्ट्रीय संबंध हैं क्योंकि इसका संचालन बदनाम भगौड़े अमृत पाल सिंह बाठ निवासी गांव मियांपुर, तरनतारन द्वारा किया जा रहा है और वह इस समय दुबई से इस कारटैल का संचालन कर रहा है। उल्लेखनीय है कि वह एक बदनाम गैंगस्टर/समग्लर है, जिसके खिलाफ पंजाब के विभिन्न थानों में दो हत्या के केसों सहित 15 से 20 मामले दर्ज हैं। Chandigarh News

डीजीपी ने बताया कि विश्वसनीय खुफिया सूत्रों ने तेजी से कार्रवाई करते हुए काऊंटर इंटैलीजैंस जालंधर की टीमों ने जालंधर के गांव कंगणीवाल के नहरी पुल पर विशेष नाका लगाया व अमृतपाल फौजी को 200 ग्राम हैरोइन सहित काबू कर लिया, जबकि आगामी जांच दौरान आरोपी द्वारा बताए गए ठिकाने तरनतारन से गांव जोधपुर को जाती लिंक सड़क से 12.4 किलोग्राम हैरोइन बरामद की गई। उन्होंने बताया कि पुलिस टीमों ने प्लैटीना बाईक (पीबी 08 ईऐल 5952), जिस पर आरोपी अंमृतपाल फौजी जा रहा था, को भी जब्त कर लिया गया है। इस संबंधी और जानकारी देते एआईजी सीआई जालंधर नवजोत सिंह माहल ने बताया कि काबू किए आरोपी से पूछताछ दौरान खुलासा हुआ है कि उसने व

उसके साथी ने पिछले महीने अखनूर सैक्टर से 50 किलो हैरोइन की खेप प्राप्त की थी, जिसमें 33 किलो हैरोइन उसके साथी सरताज पास थी, जिसे जम्मू-कशमीर पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उन्होंने बताया कि अमृतपाल फौजी के साथी की गिरफ्तारी उपरांत उसने बाकी बची हैरोइन को किसी खाली जगह छुपा दिया था। उन्होेंने कहा कि इसके अगले-पिछले सबंध स्थापित करने के लिए आगामी जांच की जा रही है। इस सबंधी एफआईआर 13 सितम्बर को थाना स्टेट सपैशल ऑपरेशन सैल (ऐसऐसओसी), अंमृतसर में दर्ज की गई है। Chandigarh News

यह भी पढ़ें:– Fraud: बाइक खरीदने आए वृद्ध से अधिकारी बताकर ठगे 50 हजार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here