ईएसआईसी अस्पताल में नया आईसीयू वार्ड बनकर तैयार: संजीव अरोड़ा

Ludhiana News
Ludhiana News: ईएसआईसी अस्पताल में नया आईसीयू वार्ड बनकर तैयार: संजीव अरोड़ा

लुधियाना (सच कहूँ/रघबीर सिंह)। ESIC Hospital: लुधियाना में स्थित ईएसआई कॉप्रोरेशन (ईएसआईसी) मॉडल अस्पताल में 73.03 लाख की लागत से एक नए इंटैंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) वार्ड का निर्माण मुकम्मल हो गया है। यह 10.58 करोड़ रुपये की लागत से अस्पताल की विभिन्न सुविधाओं को अपग्रेड व नवीनीकरण के लिए चल रहे कार्यों का हिस्सा था। लुधियाना से राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा की पहलकदमी से हाल ही में सुविधाओं को अपग्रेड करने का काम शुरु किया गया था। Ludhiana News

अरोड़ा ने रविवार को यहां एक ब्यान में कहा कि मुझे संंबंधित अधिकारियों द्वारा सूचना दी गई है कि अस्पताल के ग्राऊंड फ्लोर पर आईसीयू वार्ड के नवीनीकरण का काम पूरा हो गया है। उन्होंने कहा कि उनको खुशी है कि उनकी कोशिश आखिरकार सफल हुई है। उन्होंंने बताया कि आईसीयू का नवीनीकरण जरूरी था, क्योंकि यह जीवन बचाने वाले गंभीर रूप में बीमार मरीजां को स्थिर करने व उनकी बीमारी या रिकवरी के सबसे नाजुक पड़ावों दौरान उच्च स्तरीय देखभाल प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। Ludhiana News

अरोड़ा ने बताया कि इससे पहले ईएसआईसी मॉडल अस्पताल, लुधियाना में आईसीयू में सुविधाओं की कमी होने के कारण बहुत से गंभीर मरीजों को प्राईवेट अस्पतालों में भेजा जाता था। उन्होंने उम्मीद जताई कि अब सभी गंभीर मरीजों का इलाज अस्पताल में ही होगा व उनको प्राईवेट अस्पतालों में शिफ्ट नहीं करना पड़ेगा। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि नए बने आईसीयू में मरीजों को समय पर ईलाज उपलब्ध होगा। अरोड़ा ने कहा कि उनको संबंधित अधिकारियों ने यह भी बताया है कि 49.73 लाख की लागत से मेडिकल गैस पाईप लाईन का विस्तार पहले ही पूरा हो चुका है।

उन्होंने कहा कि यह भी एक बड़ी उपलब्धि है क्योंकि इससे अस्पताल के कामकाज में सुधार होगा। उन्होंने बताया कि वेट राईजर व सप्रिंकलर सिस्टम व आॅटोमैटिक फायर अलार्म सिस्टम से फायर फाईटिंग सिस्टम का 83 फीसदी काम पूरा हो गया है। उन्होंने बताया कि सीपीडब्ल्यूडी द्वारा यह काम 4.68 करोड़ की लागत से हो रहा है और यह काम इस साल 31 दिसम्बर तक मुकम्मल होने की संभावना है। Ludhiana News

यह भी पढ़ें:– 5 लुटेरे धरे, क्रॉस फायरिंग में 2 घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here