बठिंडा एम्स प्रोजेक्ट में हमारे नहीं बादलों के कारण हुई देरी : मोहिंद्रा

Bathinda AIIMS project

चंडीगढ़ (एजेंसी)। पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री ब्रहम मोहिंद्रा ने सोमवार को कहा कि बठिंडा एम्स प्रोजेक्ट में कांग्रेस सरकार के कारण नहीं बल्कि बादलों कारण देरी हुई क्योंकि बादलों के इस प्रोजेक्ट में निहित स्वार्थ थे। उन्होंने यहां कहा कि बादलों ने मोहाली मेडिकल कालेज को भी अनुमति नहीं दी। केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल देरी के लिये पंजाब सरकार पर आरोप लगा रही हैं बल्कि यह तो केन्द्र की जिम्मेदारी बनती है। उनका आरोप है कि हमारे कारण एम्स में क्लास शुरू नहीं हो सकीं

। मैं उनकी इस बात का लिये तारीफ करता हूं कि उनकी सरकार जो न कर सकी उसकी अपेक्षा हमसे कर रही हैं। हम भी रातोंरात में ये काम नहीं कर सकते हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने पूूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल पर मोहाली मेडिकल कालेज स्थापित करने के लिये केन्द्र के प्रस्ताव को जानबूझकर मना कर दिया क्योंकि कुछ प्राइवेट अस्पतालों को मदद पहुंचाने में उनके निहित स्वार्थ थे। उन्होंने कहा कि दोनों प्रोजेक्ट एम्स बठिंडा तथा मोहाली मेडिकल कालेज 2014 में मंजूर हो गये थे पर तत्कालीन बादल सरकार ने इन्हें लटकाये रखा।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।