हमसे जुड़े

Follow us

13 C
Chandigarh
Tuesday, January 20, 2026
More
    Home देश Haryana Weath...

    Haryana Weather Alert: सावधान, सिरसा सहित इन 22 जिलों में अलर्ट जारी, घग्गर ने खतरे के निशान को किया पार

    Haryana Weather Alert
    Haryana Weather Alert: सावधान, सिरसा सहित इन 22 जिलों में अलर्ट जारी, घग्गर ने खतरे के निशान को किया पार

    Haryana Weather Alert:  हिसार (संदीप सिंहमार)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को हरियाणा के 22 जिलों के लिए आॅरेंज और येलो अलर्ट जारी किया। अलर्ट में अगले 36 से 48 घंटों तक तेज बारिश की संभावना जताई गई है। पंजाब और हिमालयी क्षेत्रों में लगातार बारिश का असर हरियाणा की नदियों पर साफ दिखाई दे रहा है। सिरसा में घग्गर, फरीदाबाद में यमुना और कुरुक्षेत्र में माकंर्डा नदी खतरे के निशान को पार कर चुकी हैं। निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। मौसम विभाग के मुताबिक आज पंचकूला, अंबाला, गुरुग्राम, करनाल समेत 11 जिलों में आॅरेंज अलर्ट जारी है। वहीं, सिरसा और रेवाड़ी सहित 11 जिलों को येलो अलर्ट पर रखा गया है।

    मंगलवार को राज्य के 17 जिलों में येलो अलर्ट लागू रहेगा। पंचकूला जिले में तड़के से हो रही लगातार बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। घग्गर नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया, जिससे आसपास के इलाकों में खतरा बढ़ गया है। फतेहाबाद और सिरसा में भी प्रशासन ने बाढ़ नियंत्रण के लिए टीमें तैनात कर दी हैं। जिला प्रशासन ने निचले इलाकों के लोगों को सतर्क रहने और आवश्यक होने पर तुरंत सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है। आपदा प्रबंधन टीमें बंधों और संवेदनशील स्थानों पर लगातार निगरानी रख रही हैं।