स्वास्थ्य विभाग की सराहनीय मुहिम: जच्चा बच्चा को नहीं होगी परेशानी

सरकारी संस्थाओं में जन्में नवजात शिशु का मौके पर ही मिलेगा जन्म प्रमाण पत्र

  • सिविल सर्जन ने जच्चा बच्चा को जन्म प्रमाण पत्र देकर की मुहिम की शुरूआत

भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। आमजन को स्वास्थ्य सुविधाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके इसके लिए स्वास्थ्य विभाग हरियाणा समय समय पर नई नई योजनाएं लागू करता है। इसी कड़ी में भिवानी स्वास्थ्य विभाग द्वारा चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल में जन्में नवजात शिशुओं के जन्म प्रमाण पत्र को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उन्होंने बताया कि अब नागरिक अस्पताल, सीएचसी व पीएचसी में जन्म लेने वाले प्रत्येक नवजात बच्चे का जन्म प्रमाण-पत्र उसी दिन ही जारी होगा। जन्म प्रमाण-पत्र बनाने को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग भिवानी की ओर से यह एक नई शुरूआत की गई है।

यह भी पढ़ें:–  सेना के जवान की हार्ट अटैक से मौत

इस दौरान सिविल सर्जन शॉडिल्य ने कहा कि इस कार्य को सिरे चढ़ाने की योजना कई दिन से तैयार की जा रही थी, कि बच्चे के जन्म वाले दिन ही या जच्चा-बच्चा को अस्पताल से छुट्टी देने से पहले ही उसका जन्म प्रमाणपत्र जारी कर दिया जाए। अब विधिवत रूप से सभी जच्चा को बच्चे का जन्म प्रमाण-पत्र देकर इसकी शुरूआत की गई है। उन्होंने कहा कि यह सबके प्रयासों से अच्छी शुरूआत है ,भविष्य में कभी जन्म प्रमाण पत्र जारी करने में समय ना लगे ,मुहिम के अनुसार जिस दिन बच्चे का जन्म हो, उसी दिन बच्चे का जन्म प्रमाण-पत्र तैयार करके दे दिया जाएगा।

सिविल सर्जन ने बताया कि अब से यह सुविधा नागरिक अस्पताल भिवानी तथा सभी सरकारी अस्पतालों जहां डिलीवरी की सुविधा है, वहां पर जन्म के दिन ही जन्म प्रमाण-पत्र बनाने की प्रक्रिया स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की है। उन्होंने कहा कि पुराने ढर्रे पर काम करने की बजाय हमें समय के साथ चलते हुए काम में कुछ बदलाव चाहिए। मरीजों को अच्छी, समय पर सुविधांए देना हमारी प्राथमिकताओं में होना चाहिए। जिससे लोगों को काफी फायदा होगा क्योंकि उन्हे बच्चे के जन्म प्रमाण-पत्र बनवाने में बार-बार चक्कर नहीं काटने पड़ेगें। सिविल सर्जन डॉ. शॉडिल्य ने जिलावासियों से अपील की है कि सभी गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी सरकारी संस्था में करवांए ताकि उनका पूरा ख्याल रखा जा सकें और उन्हे किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।