
Rajsamand BJP MLA accident: देलवाड़ा। राजस्थान के राजसमंद जिले में भारतीय जनता पार्टी की विधायक दीप्ति माहेश्वरी शनिवार सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना का शिकार हो गईं। यह हादसा उदयपुर–राजसमंद राष्ट्रीय राजमार्ग पर देलवाड़ा थाना क्षेत्र की सुरंग के पास हुआ। घटना के समय विधायक अपने राजनीतिक कार्यक्रमों से लौटकर उदयपुर की ओर जा रही थीं। Rajsamand accident News
दुर्घटना में विधायक के साथ उनकी सुरक्षा में तैनात गनमैन और वाहन चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों और पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को उदयपुर स्थित गीतांजलि अस्पताल पहुँचाया, जहाँ उनका उपचार चल रहा है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, विधायक के कंधे में फ्रैक्चर है तथा अन्य घायलों की स्थिति भी नाजुक बनी हुई है।
हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुँची और राहत कार्य शुरू किया। दुर्घटना के कारण हाईवे पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा, जिसे बाद में नियंत्रित कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि हादसे के सटीक कारणों की जाँच की जा रही है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, चालक की असावधानी या सड़क पर अचानक आई बाधा इसकी वजह हो सकती है।
गौरतलब है कि दीप्ति माहेश्वरी वर्ष 2021 के उपचुनाव में राजसमंद विधानसभा सीट से निर्वाचित हुई थीं। वह पूर्व विधायक किरण माहेश्वरी की पुत्री हैं। दीप्ति ने बीबीए तथा व्यवसाय प्रबंधन में डिप्लोमा प्राप्त किया है और सक्रिय रूप से राजनीति से जुड़ी हुई हैं। Rajsamand accident News