योगी पर बड़ा दांव खेलने की तैयारी में भाजपा, बढ़ा कद

Yogi, Caution for Coronavirus

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी का शीर्ष नेतृत्व विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर खास मेहरबान दिख रहा है? ये सवाल इसलिए भी अधिक महत्व रखता है, क्योंकि रविवार को हुई भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कुछ ऐसी बातें सामने आर्इं, जो उनके बढ़ते कदम की ओर इशारा कर गई हैं। अगले साल जिन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, उनमें से सिर्फ एक सीएम योगी आदित्यनाथ ही कार्यकारिणी की बैठक में मौजूद रहे। इतना ही नहीं, योगी ने राजनीतिक प्रस्ताव भी पेश किया।

बता दें कि मीटिंग में जहां योगी स्वयं दिल्ली पहुंचे, वहीं भाजपा शासित अन्य तीन चुनावी राज्यों-उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर के मुख्यमंत्रियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही हिस्सा लिया। इसके अलावा पार्टी प्रदेश प्रमुखों ने भी मीटिंग में अपनी डिजिटल मौजूदगी ही दर्ज करवाई। इससे साफ संकेत दिख रहा है कि पार्टी नेतृत्व देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की सत्ता में वापसी में योगी की महत्वपूर्ण भूमिका को समझ रही है।

माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश की सत्ता में वापसी से भाजपा के लिए 2024 में देश की सत्ता में वापसी की राह भी आसान हो सकती है। इसी के चलते पार्टी योगी के पीछे अपनी ताकत झोंकने में ही भलाई समझ रही है। यही वजह है कि राजनीतिक प्रस्ताव पेश करने के लिए योगी का चयन किया गया। वैसे यह महत्वपूर्ण कार्य प्राय: कोई वरिष्ठ नेता ही किया करते हैं। दरअसल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पेश राजनीतिक प्रस्ताव को काफी महत्वपूर्ण दस्तावेज माना जाता है क्योंकि इसमें पार्टी के वीजन की झलक तो मिलती ही है, साथ ही उन योजनाओं का भी जिक्र होता है जिनपर बीजेपी सरकारें काम कर रही होती हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।