सराहनीय। 1050 युवाओं ने रक्तदान को लेकर करवाया था पंजीकरण

समाज सेवा कर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया पीएम का जन्मदिन

पानीपत (सन्नी कथूरिया)। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सेवा सप्ताह के रूप में मना रहा है। शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कैंप लगाकर, हवन करके, कुष्ठ आश्रम में फल वितरित करके प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया। शनिवार की सुबह भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता ने जीटी रोड स्थित रेडक्रॉस, आयुष्मान अस्पताल सिवाहा, कुराना बस स्टेंड पर रक्तदान शिविर लगाया। जहां 1050 युवाओं ने रक्त दान हेतु ने पंजीकरण करवाया। भाजपा के जिला अध्यक्ष अर्चना गुप्ता रेडक्रॉस पहुंची और सभी रक्त दाताओं का हौंसला बढ़ाया और कहा कि देश के प्रधानमंत्री का जीवन देश सेवा को समर्पित है। प्रधानमंत्री सदैव गरीब कल्याण के लिए तैयार रहते हैं। रक्तदान शिविर में जिलाधक्ष ने प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही स्कीमों के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया।

विधायक महिपाल के निवास पर हुआ हवन यज्ञ

ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा के निवास स्थान पर हवन करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लंबी उम्र की कामना की गई। विधायक के बड़े भाई व समाजसेवी हरपाल ढांडा ने कहा आज भारत रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है भारत तरक्की के नए नए आयाम स्थापित कर रहा है हरपाल टांडा ने सभी कार्यकतार्ओं को नरेंद्र मोदी के जन्मदिन की बधाई दी उन्होंने कहा कि देश की जो भूमिका से भारत के आत्मनिर्भर बनाने के लिए देश को लंबे समय तक मोदी के नेतृत्व की जरूरत है।

यह भी पढ़ें:– खबर का असर: ‘सच कहूँ’ ने पकड़वाया लूट गिरोह, ग्रामीणों ने महिला को दबोचा

कुष्ठ आश्रम में वितरित किये फल

समाजसेवी व पार्षद विजय जैन अपने साथियों के साथ सौदापुर कुष्ठ आश्रम में पहुंचे। कुष्ठ रोगी आश्रम में कुष्ठ रोगियों को फल व राशन वितरण करके सेवा सप्ताह पकवाड़ा की शुरूआत की। इस अवसर पर विजय जैन ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे प्रेरणा स्रोत हैं उनके मार्गदर्शन में चल कर के देश तरक्की कर रहा है ऐसे महापुरुष का जन्मदिन हर रोज बनाना चाहिए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।