मायूस चेहरों को पूज्य गुरु जी ने कर दिया गदगद

साध-संगत ने कर दिया बड़ा ऐलान, 140वां मानवता भलाई के कार्यों को बढ़चढ़कर करेगी

रादौर (सचकहूँ/लाजपतराय)। ब्लॉक जठलाना की ओर से अनाजमंडी मंडी में ब्लाकस्तरीय नामचर्चा का आयोजन किया गया। नामचर्चा का शुभारम्भ ब्लॉक भंगीदास डॉ. कर्मबीर इन्सां ने पवित्र इलाही नारा बोलकर किया। इसके बाद कविराज भाईयों ने पवित्र ग्रन्थों से शब्दवाणी गाई। इस अवसर पर ब्लाक भंगीदास डॉ. कर्मबीर इन्सां ने कहा कि यूपी आश्रम में पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के आने की भारी खुशी साध-संगत में हैं। पूज्य गुरू जी ने साध-संगत के मायूस चेहरों को गदगद कर दिया हैं।

नामचर्चा में दिनोदिन साध-संगत की संख्या बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरू जी साध-संगत को आनलाईन रूहानी वचनों के द्वारा निहाल कर रहे हैं। इसी खुशी में नामचर्चा दौरान साध-संगत में लड्डू बांटकर खुशी मनाई गई। नामचर्चा में अपने-अपने वाहनों पर भारी संख्या में साध-संगत ने पहुंचकर नामचर्चा का लाभ उठाया। इस अवसर पर प्रेमी रणसिंह इन्सां, सुरेश कुमार इन्सां, मांगेराम इन्सां, मनीष कुमार इन्सां, सोमपाल इन्सां, ओमपाल इन्सां, गुलाब इन्सां, जयसिंह इन्सां राझेड़ी, परमाल इन्सां, मनोज इन्सां, जयभगवान इन्सां, देवीचंद इन्सां, शिवकुमार इन्सां, प्रदीप इन्सां, कमलेश इन्सां, वीना इन्सां, बेबी नागल, शशी नागल, सलमा इन्सां संधाली, सीमा इन्सां जठलाना आदि।

ब्लॉक की नामचर्चा स्थानीय नामचर्चा घर में आयोजित हुई। इस दौरान ब्लॉक के विभिन्न गांवों से आई साध-संगत ने शिरकत की। नामचर्चा का शुभारंभ ब्लॉक भंगीदास मदनलाल इन्सां ने पवित्र नारा व विनती का शब्द बोलकर किया। तत्पश्चात कविराज भाईयों ने विभिन्न भक्तिमय भजनों के माध्यम से गुरू की महिमा का गुणगान किया। इस दौरान पवन इन्सां ने पाक ग्रंथ से अनमोल वचन पढ़कर सुनाए। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरु जी ने हमेशा समाज का भला किया है। और हमें भी यही शिक्षा दी है।

15 मैम्बर मुरारी लाल इन्सां ने साध- संगत को डेरा द्वारा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे 140 मानवता भलाई के कार्यों के बारे में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया। इस मौके पर 25 मैम्बर गुरजीत इन्सां 25 मैम्बर अश्वनी इन्सां, 25 मैम्बर गीता इन्सां, 15 मैम्बर ईश्वर चन्द इन्सां, 15 मैम्बर नानक चंद इन्सां, 15 मैम्बर अशोक इन्सां, जोगिन्द्र इसां, रजत इन्सां, गुरदयाल इन्सां पिरथी इन्सां, कपिल इन्सां, अन्जू इन्सां, रीटा इसां, सविता इन्सां राजबीर इन्सां, सुषमा इन्सां, कुरडिया राम इन्सां, सुनील इन्सां, रणजीत सिंह इन्सां,अमन इन्सां चंगनौली, हरबंसो इन्सां, ममता इन्सां, रीटा इन्सां, सलोचना इन्सां सहित अन्य साध-संगत मौजूद रहीं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।