स्कूलों को कराया खाली और विद्यार्थियों की सुरक्षित घर वापसी की सुनिश्चित
अंबाला (सच कहूँ न्यूज)। Ambala News: सोमवार सुबह अंबाला के शैक्षणिक संस्थानों में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब चार प्रतिष्ठित स्कूलों को बम से उड़ाने का धमकी भरा ई-मेल प्राप्त हुआ। यह संदेश सुबह 8:22 बजे मिला, जिसमें दोपहर 2:11 बजे विस्फोट करने का दावा किया गया था। सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने सक्रियता दिखाते हुए स्कूलों को खाली कराया और विद्यार्थियों की सुरक्षित घर वापसी सुनिश्चित की। Ambala News
धमकी के घेरे में मुख्य रूप से अंबाला सिटी का एसए जैन स्कूल, कैंट स्थित पुलिस डीएवी रिवरसाइड और सैन्य परिसर का केंद्रीय विद्यालय नंबर-1 आए हैं। ईमेल की सामग्री में राजनीतिक हस्तियों और गणतंत्र दिवस के आयोजनों को लेकर संदिग्ध टिप्पणियां की गई थीं। सुरक्षा की गंभीरता को देखते हुए सैन्य क्षेत्र के स्कूल के बाहर सेना के जवानों को तैनात किया गया और क्लास रूम से लेकर खेल के मैदानों तक की सघन तलाशी ली गई।
महेश नगर थाना प्रभारी जितेंद्र के अनुसार, स्कूल परिसरों के बाहर अतिरिक्त बल और पीसीआर तैनात कर दी गई है। साइबर सेल की मदद से ई-मेल भेजने वाले के आईपी एड्रेस को ट्रैक करने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि अधिकारियों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह किसी की शरारत प्रतीत हो रही है, लेकिन सुरक्षा मानकों में कोई ढील नहीं दी जा रही है। फिलहाल किसी भी संदिग्ध वस्तु की बरामदगी नहीं हुई है और स्थिति पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है।
यह भी पढ़ें:– नव पदोन्नत खंड शिक्षा अधिकारी भागा राम ने संभाला रानियां का कार्यभार















