आई डब्लयू एफ यूथ वर्ल्ड चैंपियनशिप पायल ने जीता रजत पदक

Kharkhoda News
Kharkhoda News : आई डब्लयू एफ यूथ वर्ल्ड चैंपियनशिप पायल ने जीता रजत पदक

खरखौदा (सच कहूं/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: खांडा रोड़ स्थित कल्पना चावला विद्यापीठ की भारोत्तोलन अकादमी की छात्रा पायल ने आई डब्लयू एफ यूथ वर्ल्ड चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतकर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया। स्कूल निदेशक धर्मराज खत्री ने बताया कि प्रतियोगिता लीमा, पेरु में 22 मई से 26 मई आयोजित की जाएगी। पायल पुत्री सतीश ने 45 किलोग्राम वर्ग में 2 कांस्य तथा 1 रजत पदक हासिल किए। 65 किलोग्राम स्नैच तथा 82 किलोग्राम क्लीन एंड जर्क, कुल 147 किलोग्राम में रजत पदक जीतकर देश के साथ कल्पना चावला विद्यापीठ भारोत्तोलन अकादमी, अपने कोच सत्यवान, माता-पिता व गांव का नाम रोशन किया। Kharkhoda News

प्राचार्या उषा वत्स ने विश्व स्तरीय भारोत्तोलन में रजत पदक हासिल करने पर पायल तथा उसके कोच सत्यवान को बधाई दी। उन्होंने बताया की खेलो में बच्चों की मेहनत ही उनकी सफलता का राज होती है और यदि गुरु का सही मार्गदर्शन और आशीर्वाद साथ हो तो बच्चों को सफल होने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने बताया कि विश्व स्तर पर इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करना एक बहुत बड़ी बात है। उन्होंने बताया कि दूसरे देश में जाकर अपने देश, अकादमी, कोच सत्यवान, माता-पिता व गांव का नाम रोशन करने पर जो खुशी का एहसास होता है इसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता। उन्होंने आगे भी ऐसे ही सफलता प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएँ दी। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– Weather Update : हरियाणा में वोटिंग के दिन भी तांडव मचाएगी आग!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here