Weather Update : हरियाणा में वोटिंग के दिन भी तांडव मचाएगी आग!

Weather Update: कैथल (सच कहूं /कुलदीप नैन)। भीषण गर्मी व लू ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। बीते दो दिन से अधिकतम तापमान 44 डिग्री और न्यूनतम 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है।। जैसे-जैसे दिन चढ़ता जाता है, सूरज की तपिश भी वढ़ती जाती है। आलम ये है कि शाम होने के बाद भी आसमान से आग बरसती रहती है । रात वढ़ने के वाद भी तपिश और गर्म हवा जारी रहती है। Haryana News

देखना दिलचस्प होगा, क्या चुनावी पारे पर असर डालेगा, बढ़ता हुआ तापमान

25 मई को पुरे हरियाणा में लोकसभा के चुनाव के लिए वोटिंग होनी है। मौसम विभाग के अनुसार इस दिन हरियाणा के अधिकतर इलाकों में गर्मी ज्यादा रहेगी। पारा 46 डिग्री या इससे भी उपर जाने का अनुमान है। ऐसे में वोटिंग के दिन वोटर को दिक्कत हो सकती है। मौसम विभाग ने वोटर को अपनी सहूलियत के लिए सुबह 10 बजे तक वोटिंग करने का सुझाव दिया है। विभाग के अनुसार सुबह सबसे पहले वोट करें, उसके बाद दूसरा काम करें। अब ये देखना भी दिलचस्प होगा कि तापमान का बढ़ता पारा हरियाणा में वोटिंग के पारे पर कितना असरदार साबित होगा। Haryana News

हीट वेव का अटैक लगातार बढ़ता जा रहा है | Haryana News

पिछले एक सप्ताह से प्रचंड गर्मी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। वीरवार को भी लू जोरो पर रही। पूरा दिन 13 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलती रही । हीट वेव का अटैक लगातार बढ़ता जा रहा है। इस मौसम के चलते अस्पतालों में उल्टी, दस्त व बुखार की ओपीडी बढ़ रही है। वहीं हरे चारा की फसल व सब्जियों की फसल भी प्रभावित हो रही है। कृषि विज्ञान केंद्र के समन्वयक डा. रमेश वर्मा ने बताया कि तेज धूप व लू के चलते सब्जियों को नुकसान है। इस मौसम में किसान खेतों में पानी देते रहें ताकि नमी बनी रही। गर्मी से आमजन और पशु-पक्षी भी झुलस रहे हैं। अभी पूरे महीने तक गर्मी का असर ऐसे ही बना रहेगा। गर्मी का प्रकोप इतना ज्यादा है कि शहरवासी बाहर निकलने से बच रहे हैं।

जिला नागरिक अस्पताल के फिजिशियन डा. राजीव मित्तल का कहना है कि हीट वेव का खतरा हर वर्ग के लोगों को रहता है। मगर इनमें अधिक परेशानी मधुमेह के मरीजों को होती है, क्योंकि अत्यधिक गर्मी से मधुमेह के मरीजों का शुगर लेवल बढ़ जाता है, जिसे नियंत्रित करने में काफी मुश्किल होती है। Haryana News

China Military Drills: चीनी सेना कर रही हरकत, थोपा जा सकता है एक और युद्ध!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here