Bulandshahr: गमगीन माहौल में गांव मूढ़ी बकापुर में हुआ करन का अंतिम संस्कार

Bulandshahr News
Bulandshahr: गमगीन माहौल में गांव मूढ़ी बकापुर में हुआ करन का अंतिम संस्कार

बुलन्दशहर /औरंगाबाद (कपिल देव इन्सां)। समीपवर्ती गांव मूढ़ी बकापुर में गुरुवार को करन पुत्र मुकेश लोधी का अत्यंत गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कार। पोस्टमार्टम के पश्चात जैसे ही करन का शव गांव पहुँचा समूचे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। भारी तादाद में लोगों ने मृतक के आवास पर पहुंँचकर शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया और शोक व्यक्त किया।कुछ देर घर पर रखे जाने के पश्चात गांव के शमशान घाट पर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। सैंकड़ों लोग मौजूद रहे। Bulandshahr News

गंगा स्नान के बहाने छः दोस्तों ने मिलकर उतारा था मौत के घाट | Bulandshahr News

विदित हो कि मंगलवार को करन को उसके छः दोस्तों ने मिलकर अवंतिका गंगा घाट पर मारकर शव गंगा में बहा दिया था। पुलिस और गौताखोरों की कड़ी मशक्कत के बाद गुरुवार सुबह उसका शव गंगा में बरामद कर लिया गया था। पोस्टमार्टम के पश्चात पुलिस ने उसका शव परिजनों को सौंप दिया। Bulandshahr News

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना के पीछे गांव की एक लड़की से मृतक के प्रेम संबंध बताये जा रहे हैं। जिसके चलते लड़की के परिजनो की करन के प्रति गहरी नाराजगी थी और उन्होंने साजिश के तहत उसके दोस्तों के साथ मिलकर गंगा घाट ले जाकर उसकी हत्या कर दी। घटना की रिपोर्ट उसके पिता मुकेश कुमार लोधी ने अहार थाने पर दर्ज कराई थी जिसमें गांव के ही छः लोगों को नामजद किया गया था। पुलिस ने तीन नामजदों को बंदी बना लिया था। घटना से समूचे गांव में शोक व्याप्त है। Bulandshahr News

Cyclone Remal: भयानक हो सकता है चक्रवाती तूफान, आईएमडी ने किया अलर्ट!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here