हमसे जुड़े

Follow us

17.3 C
Chandigarh
Monday, January 19, 2026
More
    Home देश Viral Video: ...

    Viral Video: भोपाल में मदरसे के सामने भाई-बहन की पिटाई, वीडियो वायरल

    Bhopal News

    Viral Video: भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक मदरसे के समीप वाहन खड़ा करने को लेकर हुए विवाद में ऑटो चालकों द्वारा एक युवक और युवती के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। इस घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है, जिसके बाद मामला चर्चा में आ गया है। Bhopal News

    प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिपलानी थाना क्षेत्र के कल्पना नगर में रहने वाली एक छात्रा ने आरोप लगाया है कि मदरसे के सामने वाहन पार्क करने पर कुछ ऑटो चालकों ने उनसे जबरन एक हजार रुपये की मांग की। जब उन्होंने पैसे देने से इनकार किया तो ऑटो चालकों ने युवती और उसके भाई के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान युवती के बाल खींचे गए, वहीं युवक के सिर में गंभीर चोट आई।

    मारपीट करने वालों में महिलाएं भी शामिल

    पीड़िता का कहना है कि घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद कुछ सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग भी मौके पर पहुंचे और उसकी सहायता की। युवती ने आरोप लगाया है कि मारपीट करने वालों में महिलाएं भी शामिल थीं। उसने यह भी बताया कि वह पिछले कई महीनों से उसी इलाके में किराए के मकान में रह रही है। घटना के समय मकान मालिक ने भी बीच-बचाव किया और पुलिस को सूचना दी।

    पुलिस ने युवक और युवती की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण कायम किया गया है। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, वाहन खड़ा करने को लेकर विवाद बढ़ा और ऑटो चालकों ने पैसे की मांग करते हुए अभद्रता की, जिसके बाद मारपीट की घटना हुई। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह घटना 16 जनवरी की रात की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है और दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। Bhopal News