नशा इस तरह हो रहा लोगों पर हावी, सेल्समैन की ही जिन्दगी ले डाली

Delhi News
Delhi: दिल्ली के सीलमपुर में फिर एक युवक की गोली मारकर हत्या, क्षेत्र में दहशत

शराब देने से मना करने पर दिया वारदात को अंजाम

जींद। नशा इस कदर लोगों के मन पर हावी हो गया है कि (Salesman Murder) अगर नहीं मिलता है तो नशेड़ी किसी भी हद से गुजरने में गुरेज नहीं करते हैं। ऐसे ही हरियाणा के जींद में किनाना गांव के पास शराब ठेके में सो रहे सेल्समैन की शराब देने से मना करने पर अज्ञात लोगों ने निर्मम हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि हमलावर दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे थे। सेल्समैन का शव सुबह बुरी तरह से खून से सना हुआ ठेके के पास पड़ा मिला। उसके सिर पर तेजधार हथियार से वार के निशान भी हैं। सदर थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम हेतु शव को जींद के सिविल अस्पताल में रखवा कर परिजनों को इसकी जानकारी दी है। पुलिस के अनुसार परिजनों के बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

डायल 112 को सूचना पर भाग खड़े हुए थे हमलावर

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात को कुछ लोग ठेके पर आए और (Salesman Murder) शराब की डिमांड करने लगे लेकिन राजेश ने शराब ठेका बन्द होने की बात कहकर उन्हें शराब देने से मना कर दिया। सेल्समैन के ऐसा करने पर अज्ञात लोग दरवाजे को पीटने लगे तो सेल्समैन राजेश ने डायल 112 को फोन कर पुलिस को बुला लिया। पुलिस के आने की सूचना पर हमलावर वहां से भाग खड़े हुए।

डायल 112 की टीम कुछ देर वहां पर रुकी और (Salesman Murder) उसके बाद वहां से चली गई। सेल्समैन राजेश भी निश्चिंत होकर शराब ठेके को अंदर से लॉक करके सो गया। सुबह लोगों ने सेल्समैन राजेश की लाश ठेके के बाहर पड़ी देखी। राजेश के सिर पर तेजधार हथियार से वार के निशान थे। ठेके का दरवाजा भी टूटा हुआ था। इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को सिविल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।