मुंबई में 4 मंजिला इमारत गिरने से 8 की मौत

Building Collapse, Death, Injured, Mumbai, Rescue Work

राहत और बचाव कार्य जारी

मुंबई।  शहर के घाटकोपर इलाके में मंगलवार सुबह 4 मंजिला एक बिल्डिंग गिर गई। इसमें आठ लोगों की मौत हो गई। जबकि 30 से 35 लोगों के अब भी मलबे में फंसे होने की आशंका है। मौके पर राहत और बचाव का काम जारी है। बचाव दल ने 9 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि साईंदर्शन अपार्टमेंट नाम की यह बिल्डिंग काफी जर्जर हो चुकी थी। शहर में लगातार हो रही बारिश से वह गिर गई।

  • बीएमसी की डिजास्टर मैनेजमेंट की टीम भी मौके पर पहुंच गई और लोगों को मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया।
  • बीएमसी के दमकल विभाग के प्रमुख पी. एस. रहांगदले ने बताया कि घाटकोपर के दामोदर पार्क इलाके में ढही इस इमारत के मलबे से आबतक 9 लोगों को बचाया जा चुका है।

हादसे के बाद लगा जाम

  • इस दुर्घटना के बाद घाटकोपर के एलबीएस रोड के आसपास के इलाके में जाम लग गया है, जिससे रेस्क्यू में दिक्कत आ रही है।
  •  बिल्डिंग के मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए सर्च कैमरों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।