एनीडेस्क एप डाउनलोड करवाकर खाते से उड़ाए 99 हजार 117 रुपये

Ban 54 More Apps sachkahoon

हिसार (सच कहूँ न्यूज)। माडल टाउन में पोस्ट आफिस के पास रेस्टारेंट चलाने वाले विकास शर्मा के खाते से आनलाइन ठग ने एनीडेस्क एप डाउनलोड करवाकर 99 हजार 117 रुपये उड़ा दिए। विकास शर्मा ने जैसे ही ट्रांजेक्शन होती देखी, वे भागकर बैंक गए और पेमेंट होल्ड पर करवा दी। लेकिन तब तक साइबर ठग उनके बैंक खाता से तीन बार में 99117 रुपये उड़ा चुके थे। यह अमाउंट गुरुगाम के एक बैंक में ट्रांसफर होती दिखी है, लेकिन फिलहाल विकास शर्मा के बैंक की एप में यह पेमेंट होल्ड पर दिखाई दे रही है। जिससे विकास को रुपये वापिस मिलने की उम्मीद जगी है। मामले में विकास शर्मा की शिकायत पर अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

माडल टाउन निवासी विकास शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने अपने फोनपे से उसके भाई धीरज के फोनपे पर 2400 रुपये भेजे थे। लेकिन यह रुपये उसके भाई के बैंक खाता में नहीं पहुंचे। जबकि यह राशि उसके बैंक खाता से कट चुकी थी। इस बात की शिकायत करने के लिए उसने गूगल पर फोनपे के कस्टमर केयर का नंबर ढूंढा।
वहां से एक नंबर लेकर उस पर काल की। काल करने पर उन्होंने अपने आपको फोनपे का कस्टमर केयर कर्मचारी बताया। वे बोले की आपके रुपये वापिस आ जाएंगे, आप अपने फोन पर एनीडेस्क एप डाउनलोउ कर लो। उसने एप डाउनलोड की तो आरोपित ने उसे एक मैसेज भेजा। मैसेज में छह अंकों का यह 762101 नंबर भेजा।

इसके बाद आरोपित ने उसे कहा की एनीडेस्क एप में जाकर इस नंबर बिना कुछ लिखे मैसेज कर दो। उसने जैसे ही नंबर डाला तो उसके खाते से 50,117 रुपये कट गए। इसके बाद भी आॅनलाइन ठगों ने उसके बैंक खाता से 25,000 और 24000 रुपये निकाल लिए। साइबर ठगों ने उसके बैंक खाता से कुल 99,117 रुपये उड़ा दिए। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।