‘अस्थियों से परोपकार’ निभा गए सचखण्डवासी शंकरलाल कलिये इन्सां

किसान नगर (महाराष्ट्र)। अपने जीवन की डोर सतगुरु के हाथ में सौंपकर करोड़ों डेरा सच्चा सौदा अनुयायी पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की रहनुमाई में मानवता की सेवा का परचम विश्वभर में लहरा रहे हैं।

यह भी पढ़ें:– बेमौसमी बरसात के साथ तेज हवा बनी किसानों के लिए आफत, खेतों में बिछी तैयार गेहूं की फसल

आज इंसानियत के प्रहरियों का ये काफिला 156 मानवता भलाई के कार्यों को निभा इंसानियत की अनूठी मिसाल कायम कर रहा है। ऐसे ही इंसानियत के प्रहरी थे महाराष्ट्र के किसान नगर के पूर्व प्रेमी सेवक शंकरलाल कलिये इन्सां, जो गत दिवस अपनी स्वासों रूपी पूंजी पूरी कर कुल मालिक के चरणों में सचखण्ड जा विराजे। उनकी अंतिम इच्छा थी कि मरणोपरांत उनकी अस्थियों पर पेड़ लगाकर समाज को प्रदूषित होने से बचाया जाए जिसके लिए उन्होंने प्रण किया हुआ था।

जीते जी इंसानियत की मिसाल कायम करने वाले सचखण्डवासी शंकरलाल कलिये इन्सां के इस संकल्प को पूरा करते हुए उनके परिजनों ने उनकी अस्थियों पर दो पेड़ लगाकर समाज को एक अनूठा इंसानियत का संदेश दिया। सिर्फ यही नहीं, पूज्य गुरुजी की पावन प्रेरणाओं के चलते सचखण्डवासी शंकरलाल कलिये इन्सां के परिजनों द्वारा डेरा सच्चा सौदा के 28वें मानवता भलाई “फूड बैंक” के तहत 5 अति जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया गया।

बता दें कि पूज्य गुरुजी के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे 102 नंबर मानवता भलाई कार्य “अस्थियों से परोपकार” के तहत अब तक हजारों डेरा सच्चा सौदा अनुयायियों के सचखण्ड जा विराजने अर्थात मृत्यु के पश्चात उनकी अस्थियों पर पेड़ लगाकर समाज को प्रदूषण मुक्त बनाने का संदेश दिया जा चुका है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।