सीए का रिजल्ट घोषित, अंजलि ने हरियाणा में हासिल किया है पहला रैंक

-अंजलि ने 7 वां रैंक हासिल कर पानीपत में रचा इतिहास

पानीपत (सन्नी कथूरियां)। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नारा देने के बाद देश भर की बेटियां देश का नाम रोशन कर रही है। ऐसे में हरियाणा की बेटियां भी इसमें पीछे नहीं है फिर चाहे वो पढ़ाई का क्षेत्र हो खेल का हो या फिर कोई और फील्ड ही क्यों ना हो ऐसे में एक बार फिर पानीपत की बेटी अजंलि गोयल ने आज ही आईसीएआई द्वारा घोषित किये गए उअ के फाइनल रिजल्ट में ऑल इंडिया स्तर पर 7 वां और पूरे नार्थ इंडिया में पहला रैंक हासिल कर हरियाणा समेत पानीपत जिले का नाम रोशन किया।

बेटी की इस कामयाबी के बाद सुबह से अजंलि के माता पिता के पास लोगों की बधाइयों के एक के बाद एक फोन आ रहे है। वहींं अजंलि के परिणाम की खबर मिलते ही देश की टॉप फॉर में शामिल एक फर्म ने अजंलि को दिल्ली से गिफ्ट भी भिजवाया। जिसके चलते परिवार में खुशी का माहौल है। इस मौके पर अजंलि के माता पिता ने अजंलि को मिठाई खिलाकर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

अंजलि ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता पिता भाई और दोस्तो को दिया

अंजलिने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि सीए की पढ़ाई कठिन होती है इसमे कोई दोराय नहीं है और रैंक हासिल करने के लिए तो दिन रात एक स्पेशल स्ट्रेटजी बनाकर तैयारी करनी पड़ती है। उन्होंने भी दिन रात मेहनत की और आज उसका परिणाम सबके सामने है। अजंलि ने बताया कि इस दौरान उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से भी दूरी बनाए रखी उन्होंने कहा कि वो सिर्फ मूड फ्रेश करने के लिए थोड़ा बहुत समय सोशल मीडिया पर बिताती थी। अजंलि ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता पिता भाई और दोस्तो को दिया जिन्होंने हर वक्त उन्हें मोटीवेट किया ।अजंलि ने बताया कि उन्हें बैडमिंटन खेलना बेहद पसंद है वो पढ़ाई के साथ फिजिकल और मेंटली फिट रहने के लिए बैडमिंटन खेलती थी।

मां बोली- अपनी बेटी पर आज बेहद गर्व

अजंलि की मां रजनी गोयल ने बताया कि उन्हें अपनी बेटी पर आज बेहद गर्व है और इस बात की और ज्यादा खुशी है कि वो भी अब हमारे परिवार की चौथी सीए बन चुकी है। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि उनकी बेटी जरूर कुछ बड़ा करेगी और हुआ भी ऐसा ही। उन्होंने बताया कि उनके बेटे ने भी सीए में 28वां रैंक हासिल किया था और अब उनकी बेटी ने 7 वां रैंक हासिल कर न सिर्फ पानीपत में इतिहास रच दिया बल्कि पूरे नार्थ इंडिया में परिवार और प्रदेश का नाम रोशन किया है।

पिता ने कहा…

अजंलि के पिता विमल गोयल ने बताया कि उन्हें आज अपनी बेटी पर बहुत गर्व है। गोयल ने बताया कि उन्हें नहीं पता था कि उन्हें आज सुबह उठते ही इतनी बड़ी खुशी मिलेगी। विमल गोयल ने बताया कि वो पीएम मोदी के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान से बहुत ज्यादा इंस्पायर हुए थे उन्होंने कहा कि वो दिन है और आज का दिन है उन्होंने अपनी बेटी को पूरी आजादी दी और अजंलि ने साबित कर दिया कि बेटियां भी किसी से कम नहीं है। विमल गोयल ने बताया कि सीए इंटरमीडियट में भी अजंलि ने तीसरा रैंक हासिल किया था और आज फाइनल रिजल्ट में आॅल इंडिया में 7वां और नार्थ इंडिया में पहला स्थान हासिल कर लिया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।