Canada Latest News: कनाडा से आई बड़ी खबर

Canada Latest News
Canada Latest News कनाडा से आई बड़ी खबर

Canada Latest News: ओटावा (एजेंसी)। कनाडा के राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय ने सीएच-147 चिनूक हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बाद लापता हुए चालक दल के दो सदस्यों की मौत की पुष्टि की।
रक्षा मंत्रालय ने जानकारी दी कि ओंटारियो में गैरीसन पेटावावा के पास ओटावा नदी में सीएच-147 चिनूक सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें घायल दो सैनिकों को एक अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया जबकि पचास कनाडाई सशस्त्र बल (सीएएफ) के जवानों को दो अन्य लापता चालक दल के सदस्यों की खोज और बचाव अभियान में तैनात किया गया।

कैसे हुआ हादसा | Canada Latest News

मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि 20 जून की तड़के ओटावा नदी में दुर्घटनाग्रस्त हुए रॉयल कैनेडियन एयर फोर्स (आरसीएएफ) सीएच-147 एफ चिनूक के चालक दल के दो सदस्य कल शाम मिल गए। दुख की बात है कि दोनों सदस्य जीवित नहीं बचे। मृत व्यक्तियों के नाम उनके परिवारों के अनुरोध पर जारी नहीं किए जा रहे हैं।

मंत्रालय ने कहा कि पेमब्रोक के एक अस्पताल में मामूली चोटों के साथ स्थानांतरित किए गए वायु चालक दल के दो सदस्यों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है और सीएएफ चिकित्सा कर्मियों द्वारा उनकी निगरानी की जा रही है। बयान में कहा गया है कि दो जीवित सदस्यों एवं मृतक जवानों के परिवार के लोगों को मंत्रालय की ओर से पूरा समर्थन प्रदान किया जाएगा। दुर्घटना के कारणों की जांच चल रही है।